30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नहीं मिलने पर कर्मियों ने रोकी साफ-सफाई

मुजफ्फरपुर: बैंक में एकाउंट नहीं खुलने से नगर निगम के करीब डेढ़ सौ कर्मियों को अगस्त माह का वेतन नहीं मिल सका है. इससे आक्रोशित कर्मियों ने शुक्रवार को सफाई कार्य ठप कर दिया. शहर के गली-मुहल्ले से लेकर मुख्य सड़कों पर सड़क किनारे वैसे ही कूड़ा का ढ़ेर लगा था. सुबह-सुबह सफाई कर्मी कंपनीबाग […]

मुजफ्फरपुर: बैंक में एकाउंट नहीं खुलने से नगर निगम के करीब डेढ़ सौ कर्मियों को अगस्त माह का वेतन नहीं मिल सका है. इससे आक्रोशित कर्मियों ने शुक्रवार को सफाई कार्य ठप कर दिया. शहर के गली-मुहल्ले से लेकर मुख्य सड़कों पर सड़क किनारे वैसे ही कूड़ा का ढ़ेर लगा था. सुबह-सुबह सफाई कर्मी कंपनीबाग स्थित बहलखाना में जुटे. एक-दूसरे से वेतन के बारे में जानकारी लिये. उन्हें पता चला कि बैंक में एकाउंट नहीं होने के कारण वेतन नहीं मिला है.

इसके बाद कर्मी बहलखाना के गेट को बंद कर प्रदर्शन करने लगे. सड़क पर टायर जला कर आगजनी भी की. ट्रैक्टर, जेसीबी समेत सफाई उपकरणों को वार्डों में जाने से रोक दिया. बहलखाना प्रभारी के साथ भी बदसलूकी की. इसकी जानकारी जब निगम प्रशासन को हुई. तब आनन-फानन में सामान्य शाखा सह सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा व वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों ने कर्मियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने. तब नगर आयुक्त को इस मामले से अवगत कराते हुए दोनों वापस लौट गये.

अवैध कमाई के चक्कर में नहीं खोला अकाउंट
नगर विकास एवं आवास विभाग ने छह माह पूर्व ही सफाई कर्मियों का बैंक एकाउंट के माध्यम से वेतन भुगतान का निर्देश दिया था. इसके लिए सफाई कर्मियों का एकाउंट खोलने को कहा था. तत्कालीन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बहलखाना व लेखा शाखा के प्रभारी को सख्त निर्देश दिया था, लेकिन करीब डेढ़ सौ सफाई कर्मियों का बैंक एकाउंट नहीं खोला जा सका. बताया जाता है कि वेतन भुगतान में प्रत्येक सफाई कर्मियों के वेतन से हर माह दो से पांच सौ की अवैध कमाई होती है.
अब रोजाना सफाई कर्मियों को ढाई सौ रुपये
नगर निगम के सफाई कर्मियों को अब रोजाना ढाई सौ रुपये मिलेंगे. मेयर वर्षा सिंह ने इसकी घोषणा की है. पहले सफाई कर्मियों को रोजाना दो सौ रुपये मिलता था, लेकिन मेयर ने दो सौ के जगह ढ़ाई सौ रुपये करने का फैसला लिया है. हालांकि, कर्मी मेयर से तीन सौ रुपये रोजाना करने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें