Advertisement
शराब पीकर डीइओ ऑफिस पहुंचा हेडमास्टर
मुजफ्फरपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को नशे की हालत में पहुंचे एक हेडमास्टर ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने अधिकारियों को भला-बरा कहा, जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकना चाहा, तो उनके साथ भी र्दुव्यवहार किया. उन्हें डीइओ के चेंबर में बैठा दिया. वहां भी हेड मास्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आये. […]
मुजफ्फरपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को नशे की हालत में पहुंचे एक हेडमास्टर ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने अधिकारियों को भला-बरा कहा, जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकना चाहा, तो उनके साथ भी र्दुव्यवहार किया. उन्हें डीइओ के चेंबर में बैठा दिया. वहां भी हेड मास्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आये.
हेडमास्टर के हंगामे को देख कर नगर थाना पुलिस को बुलाया गया, लेकिन शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बीच-बचाव
किया. इस पर डीइओ ने माफीनामा लिखवा और चेतावनी देकर हेडमास्टर को छोड़ दिया.
सरैया प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय-गुड़गावां के हेडमास्टर ओमप्रकाश पांडेय बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे डीइओ कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों के साथ विवाद करने लगे. वह जोर-जोर से चिल्लाकर विभाग के अधिकारियों को भला-ुबुरा कह रहे थे. आवाज सुनकर आसपास के कार्यालयों के लोग बाहर निकल आये. विभाग के कर्मचारियों ने जब हेड मास्टर को रोकने की कोशिश की, तो वे और भड़क गये.
नशे में धुत हेड मास्टर विभाग के अधिकारियों पर खुलेआम घूस लेने व पैसे की वसूली का आरोप लगा रहे थे. उस समय डीइओ गणोश दत्त झा अपने चेंबर में थे. उनके साथ विभाग के कई अधिकारी भी थे.
स्थिति बिगड़ते देख कर्मचारियों ने उन्हें पकड़कर डीइओ के चेंबर में बैठा दिया. वहां भी वे शांत नहीं बैठे और चिल्लाने लगे. उनके साथ विद्यालय के एक और शिक्षक आये थे, लेकिन बवाल बढ़ते देख वह धीरे से खिसक गये.
तीन घंटे तक चला ड्रामा
हेडमास्टर लगभग तीन घंटे तक हंगामा करता रहा. दोपहर करीब 12 बजे से हंगामे की शुरुआत हुई और करीब तीन बजे इसका पटाक्षेप हुआ. ओमप्रकाश के हंगामे की सूचना डीइओ ने पुलिस अधिकारियों को दी. करीब दो घंटे बाद नगर थाना से दारोगा उपेंद्र कुमार सिंह पहुंचे, लेकिन मामला विभागीय होने के कारण वे मूकदर्शक बने रहे. करीब पौने तीन बजे ओमप्रकाश ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफीनामा लिखकर दिया. इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement