21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिफॉर्म में नजर आयेंगे रेलकर्मी

मुजफ्फरपुर. रेलकर्मी अब यूनिफॉर्म में ड‍्यूटी करेंगे. उन्हें अपने यूनिफॉर्म के उपर नेम प्लेट भी लगाना अनिवार्य है. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने ड‍्यूटी के दौरान रेलकर्मी को यूनिफॉर्म व नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें स्टेशन प्रबंधक से लेकर सभी कर्मचारी शामिल किये गये हैं. यूटीएस काउंटर व आरक्षण काउंटर पर टिकट […]

मुजफ्फरपुर. रेलकर्मी अब यूनिफॉर्म में ड‍्यूटी करेंगे. उन्हें अपने यूनिफॉर्म के उपर नेम प्लेट भी लगाना अनिवार्य है. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने ड‍्यूटी के दौरान रेलकर्मी को यूनिफॉर्म व नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें स्टेशन प्रबंधक से लेकर सभी कर्मचारी शामिल किये गये हैं. यूटीएस काउंटर व आरक्षण काउंटर पर टिकट क्लर्क को टिकट खिड़की के पास नेम प्लेट लगाना है. वे यूनिफॉर्म में भी रहेंगे. बुधवार को डीसीआइ आरआर ओझा ने कर्मचारियों को यूनिफॉर्म पहने कर ड्यूटी करने का निर्देश दिया है.
रेल यात्रियों को किया गया जागरूक
आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर चार सितंबर तक रेल यात्रियों को जागरूक किया जायेगा. बुधवार को आरपीएफ के सब इंसपेक्टर अविनाश करोसिया व पवन कुमार ने ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि यात्री जागरूक होंगे तो दुर्घटना नहीं घटेगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों को ट्रेनों में सफर के दौरान दूसरे की खाने-पीने की सामग्री का सेवन नहीं करने, सफर के दौरान घटना घटती है, तो हेल्पलाइन नंबर 182 पर जानकारी देने के बारे में बताया गया.
पौधरोपण. आरपीएफ के स्थापना दिवस पर रेलवे कॉलोनी, बैरक में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान बैरक व रेलवे कॉलोनी में पौधरोपण भी किया गया. साथ ही पुलिस बल को यात्रियों से अच्छे संबंध बनाने की जानकारी दी गयी. ट्रेनों में तस्कर पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें