30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घरों व दुकान से 13 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : शहर में लगातार तीसरे दिन कई घरों में हुई चोरी की वारदात ने पुलिस के अपराध नियंत्रण के लिए किये जा रहे सभी दावों की पोल खोल दी है. सोमवार की रात चोरों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बेला रोड नंबर चार स्थित एक पुलिस अधिकारी, इंजीनियर व ट्रांसपोर्टर के घर को निशाना […]

मुजफ्फरपुर : शहर में लगातार तीसरे दिन कई घरों में हुई चोरी की वारदात ने पुलिस के अपराध नियंत्रण के लिए किये जा रहे सभी दावों की पोल खोल दी है.
सोमवार की रात चोरों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बेला रोड नंबर चार स्थित एक पुलिस अधिकारी, इंजीनियर व ट्रांसपोर्टर के घर को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.
अहियापुर के जगदंबा नगर में भी चोरों ने व्यवसायी अर्जुन प्रसाद के घर का ताला तोड़ पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. पीड़ित सभी लोगों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिठनपुरा थाना क्षेत्र में तीन घरों से चोरों ने लगभग सात लाख की संपत्ति चुरा ली. मजे की बात तो यह है कि चोरों ने यहां समस्तीपुर जिले में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर रामनरेश पासवान के घर को भी नहीं छोड़ा. चोरी की इस घटना से इस मोहल्ले में हड़कंप है.
घटना -1
मिठनपुरा थाना के बेला रोड नंबर चार में निर्माणाधीन मॉल के ठीक सामने वाले मोहल्ले में समस्तीपुर जिले में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर रामनरेश पासवान के यहां चोरों ने धावा बाेल करीब चार लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया. घटना के वक्त रामनरेश पासवान घर में नहीं थे. वे तीन दिन पूर्व पटना इलाज के लिए गये हुए थे. मंगलवार की सुबह जब वे अपने घर आये तो मुख्य दरवाजे का कुंडी खुला हुआ देखा. जब घर के अंदर गये ताे देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हैं और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. छानबीन के बाद घर से करीब चार लाख के गहने व कपड़े गायब थे. रामनरेश पासवान ने इस मामले की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है़
घटना -2
इसी मोहल्ले के इंजीनियर मनीष कुमार मिश्रा अपने किसी आवश्यक कार्य से कहीं बाहर गये हुए थे. इनके भी घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर इनकी एलसीडी टीवी, लैपटॉप, टैबलेट के साथ करीब एक लाख का सामान ले गये. मनीष कुमार ने इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना -3
बेला राेड नंबर चार के ट्रांसपोर्टर रमेश तिवारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार रुपये नगद के साथ करीब दो लाख के आभूषणों की चोरी कर ली. रमेश सोनपुर के रहनेवाले हैं वे तीन दिनों से किसी काम से पटना गये हुए थे. घर में चोरी होने की सूचना मिलने पर वे मंगलवार को यहां पहुंचे. रमेश तिवारी ने इस मामले की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है.
घटना -4
ब्रह्मपुरा थाने के महेश बाबू चौक पर दवा दुकान एबी मेडिको से सोमवार की रात चोरों ने करीब पचास हजार की चोरी कर ली. दवा दुकानदार आबिद हुसैन ने थाना में लिखित शिकायत की है. दवा दुकान के पीछे का ग्रील काटकर चोरों ने दुकान से पांच हजार नगद, दवा व कंप्यूटर सहित पचास हजार की संपत्ति की चोरी कर ली. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें