28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड उखाड़ा, तो खंभों व घर पर लगाया नरेंद्र मोदी पथ का बैनर

मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान की रेसकोर्स रोड के नामकरण को लेकर तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात वाला खेल चल रहा है. दशकों से बदहाल ये सड़क पिछले महीने की 24 तारीख को तब बनी थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चक्कर मैदान में 25 जुलाई को परिवर्तन रैली थी. सड़क बनने से इस मोहल्ले में […]

मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान की रेसकोर्स रोड के नामकरण को लेकर तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात वाला खेल चल रहा है. दशकों से बदहाल ये सड़क पिछले महीने की 24 तारीख को तब बनी थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चक्कर मैदान में 25 जुलाई को परिवर्तन रैली थी. सड़क बनने से इस मोहल्ले में रहने वाले लोग खुश हैं.
इन लोगों ने इसका नाम नरेंद्र मोदी पथ रखा, लेकिन दो दिन बाद ही बोर्ड को उखाड़ दिया गया. मोहल्ले को लोगों का कहना है कि सेना के जवानों ने बोर्ड को उखाड़ा. हालांकि, सेना की ओर से इसको लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गयी. जब नरेंद्र मोदी पथ का बोर्ड उखाड़ दिया गया था, तो मोहल्ले के लोगों ने इसको लेकर प्रशासन व सरकार से शिकायत की बात कही थी, लेकिन इसी बीच सड़क के किनारे लगे खंभों पर नरेंद्र मोदी पथ का बैनर लगा दिया गया है.
साथ ही एक घर पर नरेंद्र मोदी पथ का बड़ा सा बैनर भी लगाया गया है. अब इस पर नरेंद्र मोदी पथ के साथ. सौजन्य से, जिला प्रशासन व विधायक सुरेश शर्मा का नाम लिखा गया है. साथ ही कृष्णा सिंह व स्थानीय लोग भी बैनर पर लिखा हुआ है.
स्थानीय अजय सिंह, नीरज व मनोज कुमार ने कहा कि पहले लगा बोर्ड सेना के जवानों ने हटा दिया था. अब हम लोगों ने खंभों पर बैनर लगाया है. इसे भी सेना के लोग देख कर गये हैं, लेकिन उन लोगों ने किसी तरह की बात नहीं कही है. दरअसल, इस रोड को सेना अपना बताती रही है. निर्माण पर रोक भी लगाती रही है. पीएम की रैली से पहले जब रोड बनना शुरू हुआ, तो सेना ने आपत्ति जतायी थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रोड बन पायी थी.
नाले का पानी सड़क पर, परेशान हो रहे बच्चे
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान की रेसकोर्स पर सड़क बनने से स्थानीय लोगों को फायदा जरूर हुआ है, लेकिन इस सड़क के किनारे पड़ने वाले नाले में पतला पाइप डाला गया है, जिससे मोहल्ले के घरों का पानी पास नहीं हो पा रहा है.
नियमित सफाई नहीं होने से पाइप जाम हो गया है. इसकी वजह से घरों से निकलनेवाला गंदा पानी अब सड़क पर फैल रहा है, जिससे इससे गुजरने वाले बच्चों को परेशानी होती है. पास में प्रभात तारा व अन्य कई स्कूल हैं, जिनके बच्चे इसी पानी से होकर जाने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें