27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर विधायक ने बांटी मिठाई

मुजफ्फरपुर: केंद्र के शहरी विकास मंत्रलय की ओर से मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने पर शहरवासियों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जश्न का माहौल है. गुरुवार को नगर विधायक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्पीकर चौक स्थित विधायक कार्यालय पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं. इस दौरान मिठाई बांट कर […]

मुजफ्फरपुर: केंद्र के शहरी विकास मंत्रलय की ओर से मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने पर शहरवासियों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जश्न का माहौल है. गुरुवार को नगर विधायक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्पीकर चौक स्थित विधायक कार्यालय पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं. इस दौरान मिठाई बांट कर अबीर-गुलाल भी उड़ाया गया.
विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि जिस मकसद से लोगों ने मुङो अपना प्रतिनिधि चुना था, आज उसे पूरा करने में कामयाब हो सका हूं. वर्षाें से किया गया प्रयास आज सफल हुआ है. कहा कि अब मुजफ्फरपुर नगर का विकास खुद होगा. हर साल शहर को केंद्र सरकार से विकास के लिए 200 करोड़ रुपये मिलेंगे. स्मार्ट सिटी के तहत शहर की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी. गरीबों को आवास, स्वच्छ पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, ड्रेनेज प्लान सहित सभी समस्याओं का निवारण होगा.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोरंजन शाही, विधायक प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, केपी पप्पू, लोहा सिंह, राकेश चंद्र सम्राट, सत्यप्रकाश भारद्वाज, निलेश वर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, संजीव कुमार, खुर्शीद अनवर अरमान, चंद्रभूषण सिंह, परिमल कुमार, संजीव झा, सिद्धार्थ, दिवाकर झा, भोला चौधरी, पुरुषोत्तम पोद्दार, दिनेश चंद्र आजाद, हरेराम मिश्र, मोहन पाल, शशांक शेखर, परशुराम मिश्र, उमा पासवान, अजरुन राम, रवि गुप्ता, लक्ष्मण पासवान, प्रकाश सिन्हा व राजीव कुमार आदि थे.
व्यवसाइयों ने पूर्व नगर आयुक्त को सराहा. बैंक रोड नगर निगम दुकानदार संघ ने मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा पर बैठक करके खुशी जताई तथा पूर्व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के पहल की सराहना की.

व्यवसाइयों ने पूर्व नगर आयुक्त के साथ ही मेयर, उप मेयर, नगर विधायक तथा नगरवासियों को बधाई दी. संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद व मुख्य संरक्षक मो इश्तेयाक ने सांसद अजय निषाद के साथ खुशी मनाई व बधाई दी. इस मौके पर वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता, लोहा सिंह, त्रिभुवन राय, गणोश पटेल, चंदेश्वर प्रसाद, कैलाश नाथानी, शिवाल नाथानी, लक्ष्मी महतो, रागिनी देवी आदि थी.

सोशल साइट्स पर बधाइयों का तांता. मुजफ्फरपुर को जैसे ही स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने की खबर सामने आयी. फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट्स पर बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया. विधायक प्रतिनिधि संजीव कुमार ने लिखा, शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया, लेकिन राजनीति नहीं होनी चाहिये. अभिषेक रंजन ने लिखा, प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर दो बार आये, कर्ज चुका दिया. जिन लोगों को इस घोषणा से पेठ में मरोड़ उठ रही हो, वो बाबा रामदेव का योगा करें. वरुण कुमार ने लिखा, आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका इंतजार मुजफ्फरपुर की जनता कर रही थी. इसके साथ वरुण ने शहर में जलजमाव की कुछ तस्वीरें भी डाली हैं.
संतोष चौधरी ने लिखा, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी में, जब हम सुपरफास्ट नेट यूज करेंगे, तो सब जलेंगे. मुकुल मिश्र ने स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. वैशाली सीट से निर्दलीय चुनाव लड़नेवाले रंजीत कुमार झा ने भी स्मार्ट सिटी बनने पर खुशी जतायी. भाजपा किसान सेल के नेता नीरज नयन ने भी मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने पर खुशी जाहिर की.
बढ़ेगा जमीन का रेट
हाल के महीनों में जब से शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने की कवायद चल रही थी, तब शहर के उन इलाकों में जमीन की कीमतें बढ़ने लगी थीं, जहां पर संभावित स्मार्ट सिटी बनाये जाने की चर्चा है. जमीन के रेट तीन से पांच लाख रुपये कट्ठा तक बढ़ने की बात सामने आयी थी. अब शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जमीन की कीमतों में और उछाल आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें