19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमाखोरों ने बढ़ायी प्याज की कीमत

कुढ़नी: जमाखोरों की वजह से प्याज की कीमतें बढ़ी हैं. सरकार जमाखोरों पर कार्रवाई कर रही है. जल्द कीमतें नियंत्रण में आयेंगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को तुर्की स्थित जेएम हॉस्पीटल परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ये बातें कहीं. वे जनसंवाद के तहत ग्रामीणों से मुखातिब थे. उन्होंने केंद्र […]

कुढ़नी: जमाखोरों की वजह से प्याज की कीमतें बढ़ी हैं. सरकार जमाखोरों पर कार्रवाई कर रही है. जल्द कीमतें नियंत्रण में आयेंगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को तुर्की स्थित जेएम हॉस्पीटल परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ये बातें कहीं. वे जनसंवाद के तहत ग्रामीणों से मुखातिब थे. उन्होंने केंद्र की आर्थिक योजनाओं को लेकर जन संवाद किया.
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं.

जनता के हित को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार विभिन्न आर्थिक योजनाएं लागू कर रही हैं. इन सब वजह से देश विकास के रास्ते पर अग्रसर है. भीड़ से मुखातिब श्री सिन्हा ने पूछा कि आप सभी के पास बैंक खाते हैं. सभी लोगों ने खाता होने की जानकारी दी. सभी के पास मोबाइल फोन हैं. जवाब मिला-हां. गैस सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में पहुंचती है. इस बार भी हां में जवाब मिला. मंत्री ने कई अन्य बातों की जानकारी भी ली.

संवाद के दौरान एक महिला उषा देवी ने महंगाई की शिकायत की. कहा कि इससे लोगों का चूल्हा-चौका प्रभावित हो रहा है. सरकार क्या कर रही है. मंत्री ने कहा कि महंगाई रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जल्द ही महंगाई काबू में आयेगा.आंगनबाड़ी सेविका रीता सिन्हा व इंदू कुमारी ने वेतन भुगतान में विलंब का मामला उठाया. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. केंद्र तो ससमय सारे पैसे देती है, राज्य सरकार समय से भुगतान में अनाकानी करती है. आशा देवी ने मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग की. वित्त मंत्री ने कहा कि इस पर सरकार विचार करेगी. इससे पूर्व अस्पताल की ओर से मंत्री को प्रतीक चिह्न् व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें