इसके बाद एक-एक करके उसके नीचे व आस-पास वाले 33 केवीलाइननयाटोला, खबरा, भिखनपुरा, माड़ीपुर व डेयरी फीडर ब्रेक डाउन में होता गया. इससे आधे शहर की बिजली बंद हो गयी. करीब दो लाख आबादी को बिजली संकट से जूझना पड़ा. भिखनपुरा ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी के रेलवे, भिखनपुरा, आइपीएल बेला, नयाटोला, खबड़ा, माड़ीपुर व डेयरी फीडर ब्रेक डाउन हो गये. करीब चार घंटे बाद रात आठ बजे बिजली की आपूर्ति शुरू हुई.
Advertisement
चार घंटे अंधेरे में रहे दो लाख लोग
मुजफ्फरपुर: रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड के सामने बुधवार की शाम करीब चार बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने 33 केवी के बिजली पोल में टक्कर मार दी. इससे बिजली का पोल टेढ़ा हो गया व तार टूटकर 33 केवी आइडीपीएल बेला के तार पर गिरा. इसके बाद एक-एक करके उसके नीचे व आस-पास वाले 33 केवीलाइननयाटोला, […]
मुजफ्फरपुर: रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड के सामने बुधवार की शाम करीब चार बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने 33 केवी के बिजली पोल में टक्कर मार दी. इससे बिजली का पोल टेढ़ा हो गया व तार टूटकर 33 केवी आइडीपीएल बेला के तार पर गिरा.
एक माह पहले भी हुई थी घटना.
एक माह पूर्व भी यहां ऐसी दुर्घटना हुई थी. भगवानपुर से रामदयालु के बीच एनएच चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसमें बिजली के हाइटेंशन तार के पोल (33 केवी लाइन) सड़क के बीच आ रहे हैं. लेकिन इसे सड़क किनारे शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. इस कारण यह स्थिति पैदा हो रही है. अगर जल्द ही सड़क के बीच पड़ने वाले हाइ टेंशन तार के पोल को सड़क किनारे नहीं किया गया ,तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. बिजली बोर्ड का कहना है कि यह काम निजी बिजली कंपनी एस्सेल का है, जबकि एस्सेल का कहना है कि यह काम सड़क चौड़ीकरण करने वाले कंपनी का है.
दो घंटे ब्रेक डाउन रहा फीडर.
एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़ा एमआइटी 33 केवी फीडर शाम को तकनीकी खराबी के कारण करीब दो घंटे ब्रेक डाउन में रहा.
ट्रक ने पोल में टक्कर मारी. इससे रेलवे व आइडीपीएल फीडर ब्रेक डाउन में चला गया. इसके बाद बाकी फीडर जो इस लाइन के पास से गुजर रहे थे, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें बंद कर दिया गया. करीब चार घंटे के बाद लाइन को चालू किया गया. पोल शिफ्ट करने का काम उस कंपनी का होता है जो सड़क चौड़ीकरण करती है. एनएचएआइ सड़क का चौड़ीकरण कर रही है. वह निजी एजेंसी के माध्यम से इस काम को करा रही है. हमारी ओर से बार-बार पोल शिफ्ट करने के लिए एनएचएआइ को कहा जा रहा है.
संजय कुमार, बिजनेस हेड
मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण प्रा.लि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement