Advertisement
सलाउद्दीन की हत्या के खिलाफ सड़क जाम
मुजफ्फरपुर: शहर में ऑटो पार्ट्स दुकान के कर्मचारी सलाउद्दीन की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है. सामाजिक संगठन व ऑटो पार्ट्स व्यवसायियों ने इस घटना के विरोध में बुधवार को शहर के छोटी कल्याणी व अमर सिनेमा रोड को जाम किया. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया. मौके पर पहुंचे नगर […]
मुजफ्फरपुर: शहर में ऑटो पार्ट्स दुकान के कर्मचारी सलाउद्दीन की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है. सामाजिक संगठन व ऑटो पार्ट्स व्यवसायियों ने इस घटना के विरोध में बुधवार को शहर के छोटी कल्याणी व अमर सिनेमा रोड को जाम किया. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया. मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद के आश्वासन पर लोग शांत हुए.
मंगलवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने बनारस बैंक चौक के पास चंदवारा नवाब रोड निवासी मो. सलाउद्दीन की गोली मारकर कर हत्या दी थी. सलाउद्दीन अमर सिनेमा रोड स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के कर्मचारी थे और नेपाल से तगादा वसूली कर लौटने के क्रम में उनकी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. स्थानीय लोग अपराधियों द्वारा लूटपाट के दौरान हत्या की बात बताते हैं.
शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आक्रोशित कच्ची सराय व्यावसायिक संघ व मानवाधिकार संगठन के संयुक्त आह्वान पर बुधवार की सुबह छोटी कल्याणी चौक व अमर सिनेमा रोड पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोग सलाउद्दीन के हत्यारों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने व अपराध पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे.
दो घंटे तक अवरुद्ध रहा आवागमन
आक्रोशित व्यवसाइयों ने छोटी कल्याणी चौक व अमर सिनेमा रोड में सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन दिया. सुबह साढ़े नौ बजे ही लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इससे उक्त सड़क से आवागमन ठप हो गया. इस इलाके के सभी दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन में शामिल हो गये थे. मानवाधिकार संस्थान के महासचिव मो. इस्तेयाक, व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष नसीम होदा, सचिव कृष्णा महतो व जुनैद अनवर ने इस घटना में शामिल अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके अलावा शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को अबिलंब ठीक कराने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान लगभग दो घंटे तक आवागमन ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement