30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षणार्थियों को दें पूर्ण प्रशिक्षण : डीएम

मुजफ्फरपुर: चुनाव को लेकर गठित विधि-व्यवस्था, प्रशिक्षण व कार्मिक कोषांग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में समीक्षा की. उन्होंने कहा, प्रशिक्षणार्थियों को उन कारणों का प्रशिक्षण जरूर दें, जिसकी वजह से पुनर्मतदान न कराना पड़े. मॉक पोल के पश्चात इवीएम का क्लीयर बटन नहीं दबाने के कारण […]

मुजफ्फरपुर: चुनाव को लेकर गठित विधि-व्यवस्था, प्रशिक्षण व कार्मिक कोषांग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में समीक्षा की. उन्होंने कहा, प्रशिक्षणार्थियों को उन कारणों का प्रशिक्षण जरूर दें, जिसकी वजह से पुनर्मतदान न कराना पड़े.

मॉक पोल के पश्चात इवीएम का क्लीयर बटन नहीं दबाने के कारण विगत चुनाव में कई मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान कराना पड़ा था. इससे उन्हें अवगत कराये. निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित करें.

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी को निर्देश दिया कि 26 अगस्त से बीबी कॉलेजिएट में होने वाले सामान्य प्रशिक्षण में प्रत्येक कमरे में दो-दो मास्टर ट्रेनर इवीएम के साथ रहेंगे. साथ ही कर्मियों से प्रश्न पत्र के माध्यम से प्रशिक्षण का फीड बैक लिया जायेगा व उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वहीं प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मियों को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया.

डीएम ने पोलिंग पार्टी, सेक्टर दंडाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्बर, राजनैतिक दल, मतगणना कर्मी, भीभीपैट व पीसीसीपी के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाची पदाधिकारी के हैंड बुक के अनुसार निर्धारित करने व उसकी पूर्ण तैयारी करने का निर्देश दिया गया. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक लगभग 267 कार्यालय से कर्मियों की सूची प्राप्त नहीं हुई है. इस पर डीएम ने अविलंब सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया. सूचना व विज्ञान पदाधिकारी ने बताया कि अब तक तीन हजार कर्मियों का डाटा बेस तैयार हो गया है.इस पर डीएम ने कहा कि दस और कंप्यूटर व ऑपरेटर लगा कर इसे चार दिनों में पूरा करे. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, अपर समाहत्र्ता सुशांत कुमार सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें