27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतरतीब वाहनों के ‘चक्रव्यूह’ में फंसे नगरवासी

मुजफ्फरपुर. सावन की अंतिम सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर बेतरतीब वाहनों के ‘चक्रव्यूह’ में फंसकर शहरवासी घंटों बिलबिलाते रहे. दोपहर से जब भीड़ बढ़नी शुरू हुई तो मुख्य सड़कों के साथ ही गलियां भी धीरे-धीरे पैक हो गईं. सड़क व चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान इस दौरान पूरी तरह बेबस व […]

मुजफ्फरपुर. सावन की अंतिम सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर बेतरतीब वाहनों के ‘चक्रव्यूह’ में फंसकर शहरवासी घंटों बिलबिलाते रहे. दोपहर से जब भीड़ बढ़नी शुरू हुई तो मुख्य सड़कों के साथ ही गलियां भी धीरे-धीरे पैक हो गईं. सड़क व चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान इस दौरान पूरी तरह बेबस व लाचार दिखे.

बरसात के बाद बढ़ी उमस के चलते जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह सामान्य दिनों की अपेक्षा मामूली भीड़ देख कर पुलिस व प्रशासन ने राहत महसूस की. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ बढ़ने लगी. बाबा गरीब नाथ को जल चढ़ाने के लिए सुबह 10 बजे से अचानक भीड़ बढ़ी तो प्रशासन को व्यवस्था बढ़ानी पड़ी. हालांकि, सारी तैयारियां नाकाफी साबित हुई. दोपहर 12 बजे से शहर के प्रमुख इलाकों में जाम लगने लगा.

पौने दो घंटे में तय की 200 मीटर की दूरी
शहर के कल्याणी के रहने वाले सोनू कुमार व उसकी पत्नी ज्योति बाइक से महेश बाबू चौक से जूरन छपरा रोड नंबर तीन जा रहे थे. करीब 200 मीटर की दूरी तय करने में उन्हें पौने दो घंटा लगा. जाम के दौरान उमस के चलते दोनों काफी परेशान हुए. जूरन छपरा में जाम की स्थिति यह थी कि आइजी व सरैया एसडीपीओ की गाड़ी देर तक फंसी रही. हालांकि दोनों अधिकारी गाड़ी में थे.
यहां दिखा जाम का खास असर
सरैयागंज टॉवर व वहां से गुजरने वाले प्रमुख मार्ग, जवाहर लाल रोड, इमली चट्टी, इमलीचट्टी-माड़ीपुर मार्ग, स्टेशन रोड, सदर अस्पताल रोड, मोतीझील, जवाहरलाल रोड, कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, जूरन छपरा आदि जगहों पर यातायात जाम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें