दोपहर 12 बजे तक टावर चौक तक महिलाओं की कतार लगी थी. इससे पूर्व रविवार की मध्य रात्रि से शुरू हुए जलाभिषेक में कांवरियों की संख्या दूसरी व तीसरी सोमवारी से काफी कम रही. कांवरिये बड़े आराम से जलाभिषेक करते रहे. रात्रि में दो बजे के बाद कुछ देर के लिए मंदिर कांवरियों से खाली हो गया. लेकिन इसके बाद फिर से कांवरियों का जत्था जलाभिषेक के लिए पहुंचा. सुबह चार बजे के बाद स्थानीय भक्तों की भीड़ रही. काफी संख्या में महिलाएं बाबा को जलाभिषेक के लिए पहुंची.
Advertisement
अंतिम सोमवारी: कांवरियों से ज्यादा स्थानीय भक्तों ने किया बाबा को जलाभिषेक
मुजफ्फरपुर: चतुर्थ सोमवारी पर करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया. रविवार की रात 12 बजे शुरू हुआ जलाभिषेक सोमवार सायं चार बजे तक चला. सोमवार की सुबह आठ से नौ बजे तक भक्तों की संख्या काफी कम रही. लेकिन इसके बाद महिलाओं की लंबी कतार लग गयी. दोपहर 12 बजे तक टावर […]
मुजफ्फरपुर: चतुर्थ सोमवारी पर करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया. रविवार की रात 12 बजे शुरू हुआ जलाभिषेक सोमवार सायं चार बजे तक चला. सोमवार की सुबह आठ से नौ बजे तक भक्तों की संख्या काफी कम रही. लेकिन इसके बाद महिलाओं की लंबी कतार लग गयी.
महिलाओं को व्यवस्थित करने में छूटा पसीना. सुबह छह बजे के बाद से गांव से भी हजारों लोग जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे. सुबह सात बजे के बाद से महिलाओं की भीड़ इतनी बढ़ी कि उसे व्यवस्थित करने में स्वयंसेवकों व पुलिस के पसीने छूट गये. महिलाओं को पंक्तिबद्ध कर आगे बढ़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. छाता बाजार से लेकर मंदिर तक जल्दी पहुंचने की धुन में महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसी स्थित 12 बजे तक बनी रही. मंदिर के पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा अंतिम सोमवारी को कांवरियों से ज्यादा स्थानीय भक्तों की ही काफी भीड़ रही. हालांकि स्वयंसेवकों व पुलिस की मुस्तैदी के कारण किसी को भी जलाभिषेक में परेशानी नहीं हुई.
सजे शिवालय, हुआ जलाभिषेक
तीसरी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में उल्लास का माहौल रहा. जिन भक्तों ने गरीबनाथ जाकर बाबा को जल नहीं चढ़ाया वे अन्य शिवालयों में जाकर बाबा की पूजा की. शहर के पानीकल चौक, पुरानी बाजार, टावर चौक, दुर्गा स्थान सहित कई शिवालयों को सजाया गया था. यहां सुबह से शाम तक लोगों ने जल अर्पित किया. शाम के बाद से मंदिरों में भजन-कीर्तन गूंजता रहा. शिवशक्ति कलश यात्र समिति की ओर से पानीकल चौक महावीर पीठ से कलश यात्र निकाली गयी. जिसमें 1001 महिलाओं ने कलश लेकर सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से जल भरा. फिर उसे महावीर पीठ स्थित महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया गया. यात्र का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष मनोज साह कर रहे थे. उधर ब्रrापुरा के दाउदपुर कोठी स्थित शिव मंदिर में ज्योतिषाचार्य पं.प्रभात मिश्र के नेतृत्व में रुद्राभिषेक किया गया. इस मौके पर बाबा का श्रृंगार भी हुआ. पूजन के मुख्य यजमान अवधेश सिंह थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement