22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिन में वसूलें बकाया टैक्स

मुजफ्फरपुर: सेल टैक्स विभाग की ओर से राजस्व वसूली काफी कम होने पर डीएम धर्मेद्र कुमार सिंह ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को सभी बकायेदारों को नोटिस भेज कर राजस्व वसूली व अवैध कारोबारियों की पहचान कर छापेमारी करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा, जरूरत पड़े तो बकायेदारों की […]

मुजफ्फरपुर: सेल टैक्स विभाग की ओर से राजस्व वसूली काफी कम होने पर डीएम धर्मेद्र कुमार सिंह ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को सभी बकायेदारों को नोटिस भेज कर राजस्व वसूली व अवैध कारोबारियों की पहचान कर छापेमारी करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा, जरूरत पड़े तो बकायेदारों की सूची अखबारों में भी प्रकाशित की जाये, लेकिन हर हाल में 10 दिनों के अंदर वसूली होनी चाहिए. इसमें किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
बता दें कि विभाग की ओर से सव्रे व छापेमारी नहीं किये जाने के कारण राजस्व प्राप्ति नहीं हो रही है. विभाग के सुस्त होने के कारण अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी भी चांदी काट रहे हैं. नतीजा राजस्व वसूली में सेल टैक्स काफी पीछे है. यही हाल रहा तो निर्धारित लक्ष्य का 50 फीसदी पूरा होना भी मुश्किल होगा. पूर्वी अंचल ने 2015-16 के लक्ष्य 137.31 करोड़ में अब तक 32.15 करोड़ की ही वसूली की है. ऐसा ही हाल पश्चिमी अंचल का भी है. इस अंचल ने निर्धारित 290.15 करोड़ के लक्ष्य में अब तक 81.23 करोड़ की वसूली की है.
मोबाइल जांच पांच माह से बंद. पांच महीने से मोबाइल जांच बंद है. बिना परमिट सामान ला रहे ट्रकों की पहचान नहीं हो रही है. मोबाइल जांच बंद होने से विभाग को कारोबार पर टैक्स नहीं मिल रहा है. रेलवे स्टेशन पर भी विभाग की ओर से जांच नहीं की जा रही है. प्रतिष्ठानों का सव्रे भी नहीं किया जा रहा है. जबकि मुख्यालय से मोबाइल जांच बंद करने जैसा कोई निर्देश नहीं है.
शिविर में 11 कारोबारियों ने दिया लाइसेंस का आवेदन
कारोबारियों के निबंधन के लिए सेल टैक्स विभाग की ओर से चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित शिविर में महज 11 करोबारी ने वैट लाइसेंस के लिए आवेदन दिया. विभाग की ओर से सुबह से शाम तक कर्मचारी बैठे थे, लेकिन निबंधन के लिए प्रचार नहीं होने व बारिश की वजह से काफी कम कारोबारी पहुंचे. पश्चिमी अंचल के प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि तीन दिनों के अंदर कारोबारियों को लाइसेंस दे दिया जायेगा. इसकी सूचना उन्हें मोबाइल पर मिल जायेगी.
सभी बकायेदारों के खिलाफ नोटिस की जा रही है. विभाग की ओर से छापेमारी भी की जायेगी. राजस्व वसूली में कहीं से कोई कमी नहीं होगी.
अच्छे लाल प्रसाद, प्रभारी, पश्चिमी अंचल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें