जिसके बाद न्यायालय ने एसएसपी को पत्र भेज कर उपस्थित कराने का निर्देश दिया. पुलिस ने न्यायालय में आवेदन देकर बताया कि वीरेंद्र कुमार, पिता रघुनाथ प्रसाद नाम का कोई व्यक्ति काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड में नहीं है. जिसके बाद कोर्ट ने नागेश नंदन राय को उपस्थित करने का आदेश दिया था. जिसे भी पुलिस उपस्थित नहीं करा पायी.
जानकारी हो कि 3 जुलाई, 2010 की रात विश्वविद्यालय कर्मी कुमार परिवेश, उनके पुत्र कर्ण परिवेश, पत्नी रानी परिवेश, मां लक्ष्मी देवी, बढ़ई मिस्त्री सुबोध कुमार व आठ वर्षीय नौकर की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सदर पुलिस ने खगड़िया चौथम के पिपरा निवासी अभिजीत कुमार, पटना बख्तियारपुर के सलेमपुर निवासी रंजीत कुमार व धीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज कर आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया था.