21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नहीं गलेगी भाजपा की दाल

मुजफ्फरपुर: झूठ का पिटारा खोलने से बिहार में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे आंकड़ों को समझ चुकी है. आर्थिक समझ काफी अधिक है. प्रधानमंत्री ने अपनी घोषणा में बिहार के लोगों के सामने झूठ का खजाना खोल दिया. इस बात को लोग समझ चुके हैं. […]

मुजफ्फरपुर: झूठ का पिटारा खोलने से बिहार में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे आंकड़ों को समझ चुकी है. आर्थिक समझ काफी अधिक है. प्रधानमंत्री ने अपनी घोषणा में बिहार के लोगों के सामने झूठ का खजाना खोल दिया. इस बात को लोग समझ चुके हैं.

ये बातें बुधवार को जूरन छपरा स्थित वसंत बिहार होटल में महागंठबंधन की पहली बैठक को संबोधित करते हुए राजद के जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय ने कहीं. उन्होंने कहा, बिहार की जनता सब समझ चुकी है. इसका करारा जवाब गांधी मैदान में 30 अगस्त को होने वाली स्वाभिमान रैली के माध्यम से दिया जायेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष गणोश भारती ने की. उन्होंने कहा, तीनों दलों के लोग एक साथ पटना चलेंगे. सबसे अधिक भागीदारी मुजफ्फरपुर से होगी. उन्होंने कहा, यह भाजपा का चुनावी पैकेज था.

इस झूठ के पैकेज से कुछ नहीं होगा. श्री भारती ने भाजपा को चुनौती दी. कहा, हिम्मत है तो कालाधन का 15 लाख रुपये हर भारतीय के खाते में डाल दे. हर वर्ष पांच करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दें. राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो शमी ने कहा, पंचायत स्तर तक पीएम नरेंद्र मोदी के झूठ की हकीकत को बताया जायेगा. लोगों आर्थिक, सामाजिक व जातीय जनगणना के फायदे बताये जायेंगे. नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया है, उसे लोगों के बीच बताया जायेगा. सूबे में उन्होंने 66 हजार किलोमीटर सड़कें, छोटे-बड़े पांच हजार पुल-पुलियों का निर्माण, युवाओं को नौकरी, शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में व्यापक कामकाज किया, इसे जनता को बताया जायेगा. उन्होंने कहा, नीति आयोग में इस झूठ के पैकेज पर चर्चा नहीं हुई. बिहार में बड़े उद्योग की घोषणा नहीं की गयी.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने कहा, इस रैली में हर प्रखंड से दो हजार राजद, दो हजार जदयू व एक हजार लोगों को कांग्रेस पार्टी ले जायेगी. राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा, यहां के लोगों को बेहतर आर्थिक समझ है. झूठ के खजाना के चक्कर में यहां के लोग नहीं पड़ने वाले हैं. मंच संचालन महानगर जदयू अध्यक्ष शब्बीर अहमद पप्पू ने किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव, पूर्व मंत्री शीतल राम, पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व सांसद डॉ कुमकुम राय, महेश्वर यादव, डॉ सुरेंद्र यादव, नरेंद्र पटेल, श्रमिक प्रकोष्ठ के महासचिव विजय सिंह पटेल, जदयू महासचिव शिशिर कुमार नीरज, राजद के प्रदेश महासचिव विवेक कुमार, पिंकी शाही, हैदर आजाद, रशीद चौधरी, केदार सिंह पटेल, मुन्ना यादव, सुधीर यादव, लाल बाबू राम, मणिभूषण निषाद, इरफान दिलकश, निरंजन राय, मोहसीन, इसरायल मंसूरी, सौरभ कुमार, संजय मालाकार, वसीम अहमद मुन्ना, प्रभात किरण, प्रद्युमA कुशवाहा, मो जमाल, शैलेश कुमार शैलू, पंकज किशोर पप्पू, सुमन कांत झा, रत्नेश पटेल, कौशल किशोर चौधरी, अनवर आजाद, सुरेश राम भोला, रामेश्वर राम, रामा शंकर सिंह मौजूद थे.
पारू से तीन सौ वाहन के साथ पटना कूच करेंगे पटेल
जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल ने कहा कि 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में महागंठबंधन की ओर से आयोजित रैली ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि पारू विधान सभा से दो सौ चार पहिया वाहन, चार रथ व आधा दर्जन 609 वाहन से सवार होकर लोग सभा में पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें