सोमवार को संजू राय के स्कूल पहुंचने से पहले पड़ोसी छोटू वहां पहुंच गया. छोटू ने स्नेहा व शिवांगी को घर चलने को कहा. बच्चों ने जब मां के आने के बाद ही घर जाने की बात कही, तो छोटू ने कहा कि मां ने ही उसे स्कूल से लाने के लिए भेजा है. मां द्वारा स्कूल से लाने की बात सुनकर दोनों बच्चे छोटू के साथ चल दिये. इसी बीच संजू वहां पहुंची. बच्चियों ने अपनी मां को देख लिया और मां-मां चिल्लाने लगी. यह देख छोटू वहां से भाग गया. इस घटना के बाद से संजू राय काफी भयभीत है. पुलिस मामले जब छानबीन करना शुरू की, तो छोटू अपने घर से फरार हो गया है. उसने अपना फोन भी बंद कर लिया है.
Advertisement
सेना के जवान की बच्चियों के अपहरण का प्रयास
मुजफ्फरपुर: केंद्रीय विद्यालय से सेना के जवान मनोज कुमार की दो पुत्रियों के सोमवार की दोपहर अपहरण का प्रयास किया गया. रतवारा के छोटू ने दोनों के अपहरण की कोशिश की. छोटू स्कूल की छुट्टी के दौरान दोनों को बहला-फुसला कर अगवा करने के फिराक में था. इसी बीच बच्चियों ने अपनी मां को देखा […]
मुजफ्फरपुर: केंद्रीय विद्यालय से सेना के जवान मनोज कुमार की दो पुत्रियों के सोमवार की दोपहर अपहरण का प्रयास किया गया. रतवारा के छोटू ने दोनों के अपहरण की कोशिश की. छोटू स्कूल की छुट्टी के दौरान दोनों को बहला-फुसला कर अगवा करने के फिराक में था. इसी बीच बच्चियों ने अपनी मां को देखा और उन्हें बुलाने लगी. यह देख छोटू उन्हें छोड़कर भाग गया. इस मामले की शिकायत संजू राय ने मंगलवार को काजीमुहम्मदपुर थाने में की है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
सेना में नायक के पद पर पदस्थापित सदर थाना के रतवारा गांव निवासी मनोज कुमार की दो पुत्री स्नेहा व शिवांगी केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती हैं. स्नेहा पांचवीं की छात्र है, वहीं शिवांगी तीसरी कक्षा में पढ़ती है. दोनों को प्रतिदिन घर से स्कूल पहुंचाने व लाने का कार्य उसकी मां संजू राय ही करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement