नगर विधायक ने कहा था कि शहर की सड़कों पर बड़े पैमाने पर टेलीफोन के पोल लगे हैं, जिनका कोई काम नहीं है. इनकी वजह से शहर में यातायात बाधित होता है. साथ ही शहर की सुंदरता पर असर पड़ता है. ये बात नगर विधायक ने अपने संबोधन के क्रम में कही. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब शहर में टेलीफोन के पोल सड़कों पर लगे हैं, तो उन्हें हटाया क्यों नहीं गया? जीएम साहब, ऐसे सारे पोल हटवायें. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधायक जी की बात पर तुरंत अमल होना चाहिए.
Advertisement
सड़कों से हटेंगे टेलीफोन के पोल
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की मुहिम रंग लायी है. शहर में सड़क पर लगे टेलीफोन के खंभों को हटाया जायेगा. इसका निर्देश केंद्रीय संचार व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल के जीएम श्याम सुंदर यादव को दिया है. केंद्रीय मंत्री का ध्यान नगर विधायक सुरेश शर्मा ने टेलोफोन पोल की ओर दिलाया था. नगर विधायक […]
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की मुहिम रंग लायी है. शहर में सड़क पर लगे टेलीफोन के खंभों को हटाया जायेगा. इसका निर्देश केंद्रीय संचार व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल के जीएम श्याम सुंदर यादव को दिया है. केंद्रीय मंत्री का ध्यान नगर विधायक सुरेश शर्मा ने टेलोफोन पोल की ओर दिलाया था.
बीएसएनएल को चूना लगा रहा नगर निगम. केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि नगर निगम बीएसएनएल को सूचना दिये बगैर ही नाला निर्माण के क्रम में जमीन की खुदाई करता है. इससे बेसिक फोन का वायर कट जाता है. इससे विभाग को लाखों का नुकसान होता है. साथ ही उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने तीनों विधायक को कहा कि आप सभी इस बात पर ध्यान दें. नगर निगम की ओर से ऐसा होता है तो उस पर नजर रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement