13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो भरत बी चट्टू के नेतृत्व वाली सात सदस्यीय पियर टीम पहुंची वीसी ने पीपीटी से गिनायीं उपलब्धियां

मुजफ्फरपुर: नैक मूल्यांकन के लिए बीआरए बिहार विवि का निरीक्षण शुरू हो गया है. एमएस यूनिवर्सिटी बड़ौदा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो भरत बी चट्ट के नेतृत्व में सात सदस्यीय पियर टीम ने दो अलग-अलग टीम बनाकर सोमवार को नौ पीजी विभागों का निरीक्षण किया. क्लास में जाकर छात्र-छात्रओं से बातचीत की. बॉटनी, जूलॉजी, […]

मुजफ्फरपुर: नैक मूल्यांकन के लिए बीआरए बिहार विवि का निरीक्षण शुरू हो गया है. एमएस यूनिवर्सिटी बड़ौदा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो भरत बी चट्ट के नेतृत्व में सात सदस्यीय पियर टीम ने दो अलग-अलग टीम बनाकर सोमवार को नौ पीजी विभागों का निरीक्षण किया. क्लास में जाकर छात्र-छात्रओं से बातचीत की.

बॉटनी, जूलॉजी, रसायन, भौतिकी विभाग के लैब में भी टीम गयी व वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. लैब में काम कर रहे छात्र-छात्रओं से कुछ प्रश्न भी पूछे. कुछ ने जवाब दिया, तो कुछ उन सवालों में उलझ कर रह गये. टीम ने विभाग के शिक्षकों से भी अलग से बातचीत कर वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. टीम ने वर्तमान व पूर्ववर्ती छात्र-छात्रओं से भी अलग-अलग बातचीत की.

इससे पूर्व शुरुआत में कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने पियर टीम के समक्ष अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. करीब एक घंटा तक चले प्रेजेंटेशन में उन्होंने सदस्यों को विवि के इतिहास बताने के साथ-साथ वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया. कैंपस में सौ किलोवाट सोलर पावर सिस्टम को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. वहीं पूरे कैंपस में बिना फाइबर केबल के (छोटे-छोटे टावर से) वाइ-फाइ कनेक्टिविटी का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि स्नातक व स्नाकोत्तर में छात्रों की संख्या के मामले में बीआरए बिहार विवि बिहार का सबसे बड़ा विवि है. पूरे बिहार में यह एकमात्र विवि है जहां से होमियोपैथी, यूनानी व आयुव्रेदिक कॉलेजों को संबद्धता प्राप्त होती है. लगातार दूसरे साल दीक्षांत समारोह आयोजित करने को भी कुलपति ने अपनी उपलब्धि गिनायी. पियर टीम 19 अगस्त तक विवि का निरीक्षण करेगी. 20 अगस्त को एक्जिट मीटिंग के बाद वापस लौटेगी. इस दौरान वह कुलपति डॉ पंडित पलांडे के साथ अपनी रिपोर्ट भी शेयर करेगी.
टीम में ये भी हैं शामिल
भारती दर्शन यूनिवर्सिटी (केरल) के लाइब्रेरी हेड प्रो एस श्रीनिवास राघवन, असम यूनिवर्सिटी सिलचर के कार्यकारी कुलसचिव प्रो निरंजन रॉय, उत्कल यूनिवर्सिटी के दूरस्थ शिक्षा के निदेशक प्रो सुस्मित प्रसाद पानी, सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट के प्रो आलोक कुमार चक्रवाल, नैक के सहायक सलाहकार डॉ गणोश हेगड़े व मोहनलाल सुखदेव यूनिवर्सिटी उदयपुर (राजस्थान) के प्रो नंबाक्कत लक्ष्मी राधाकृष्णन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें