Advertisement
स्टेडियम सज कर तैयार, झंडोत्तोलन आज
मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम सज-धज कर तैयार हो गया है. समाहरणालय से करबला होते हुए स्टेडियम तक जाने वाली सड़क की साफ-सफाई व रंग-पुताई का काम शुक्रवार देर शाम तक पूरा कर लिया गया. राज्य के नगर विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अवधेश कुशवाहा […]
मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम सज-धज कर तैयार हो गया है. समाहरणालय से करबला होते हुए स्टेडियम तक जाने वाली सड़क की साफ-सफाई व रंग-पुताई का काम शुक्रवार देर शाम तक पूरा कर लिया गया.
राज्य के नगर विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अवधेश कुशवाहा शनिवार पूर्वाह्न् 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. सशस्त्र बलों की ग्यारह टुकड़ियां राष्ट्र ध्वज को सलामी देंगी. मौके पर जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी व मैट्रिक -इंटर के टॉपर छात्र – छात्रओं को सम्मानित किया जायेगा.
शाम में आम्रपाली ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इधर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर स्टेडियम व आसपास के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किये गये हैं. दोपहर कार्यक्रम की तैयारी का रिहर्सल हुआ.
अधिकारी महादलित टोले में फहरायेंगे झंडा
जिला स्तरीय 27 पदाधिकारी महादलित टोले में झंडोत्तोलन करेंगे. जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह खबड़ा पोखर के झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होंगे. इस अवसर पर भाषण देने के लिए अधिकारियों को भाषण का प्रारूप भी उपलब्ध कराया गया है. महादलित टोले में सुबह 11:30 बजे झंडोत्तोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement