Advertisement
सरैया में छह लाख की संपत्ति लूटी
सरैया : थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में गुरुवार की रात्रि दो बजे संजय ठाकुर के घर में नट गिरोह के लुटेरों ने जमकर तांडव मचाया. लुटेरों शीशम के डंडे से मारपीट कर पांच लोगों को घायल कर लगभग छह लाख की संपत्ति लूट ली. मारपीट में घायल श्री ठाकुर की पत्नी अनिता देवी (45), […]
सरैया : थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में गुरुवार की रात्रि दो बजे संजय ठाकुर के घर में नट गिरोह के लुटेरों ने जमकर तांडव मचाया. लुटेरों शीशम के डंडे से मारपीट कर पांच लोगों को घायल कर लगभग छह लाख की संपत्ति लूट ली.
मारपीट में घायल श्री ठाकुर की पत्नी अनिता देवी (45), पुत्र कन्हैया उर्फ गौरव (25), पुत्र वधू प्रियंका कुमारी (23), पुत्री गुड़िया कुमारी (18) व झुनकी कुमारी (16) को पीएचसी में भर्ती करा गया. जहां डॉक्टरों ने कन्हैया व प्रियंका को रेफर कर दिया. दोपहर बाद अन्य घायलों को भी रेफर कर दिया गया. सभी घायलों को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
20-25 की संख्या में थे अपराधी
झुनकी की छोटी बहन मुनकी ने बताया कि रात लगभग दो बजे गंजी जंघिया पहने 20-25 की संख्या में लुटेरे घर के पीछे से छत पर चढ़ गये. छत पर कन्हैया व उसकी पत्नी सोयी थी. लुटेरों ने सबसे पहले दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी लुटेरे सीढ़ी से नीचे आये और घर में सोए अन्य लोगों को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया.
सभी लोगों को घायल करने के बाद लुटेरे आलमीरा, ब्रीफकेश आदि तोड़ कर आभूषण, कपड़ा सहित छह लाख की संपत्ति लूट ली. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में ही बाहर से आये नट जमीन खरीदकर लगभग 30 परिवार रहते हैं.
कपड़ा व आभूषण की लूट
कोल्हुआ से डेढ़ किलोमीटर दूर बखरा चौक पर गुरुवार की रात्रि एक बजे मीनू मिश्र कपड़िया के घर भी नट गिरोह के लुटेरों ने परिजनों को मारपीट करने के बाद लाखों की संपत्ति लूट ली.
अपराधियों ने 50 हजार का कपड़ा व लाखों का आभूषण लूट लिया. घायलों में श्री मिश्र के अलावा उनकी पत्नी रीना देवी, पुत्री बेबी कुमारी व बचाने आए उनके पड़ोसी रंजीत मिश्र शामिल हैं. यहां भी लुटेरों की संख्या 20-25 थी व सभी गंजी जंघिया पहने हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement