साहेबगंज : थाना क्षेत्र के बंगरा निजामत से अपहृत जवाहर तिवारी का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने शुक्रवार को देवरिया थाना क्षेत्र के सोहासी के दियारा क्षेत्र से बरामद किया. शव के कमर के नीचे का हिस्सा गायब था.
शव के समीप फंदानुमा रस्सी मिली, जबकि कुरते की जेब से छह रुपये समेत बीड़ी व माचिस बरामद हुआ. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. शव को घर लाने के क्रम में देवरिया रोड पर केशव चौक के समीप परिजनों ने शव को गाड़ी से उतार कर सड़क पर रख कर उसे जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय साहेबगंज में आयोजित गरीब स्वाभिमान महासम्मेलन में शामिल होने जा रहे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी व अन्य नेता लगभग सवा घंटे तक फंसे रहे.
एसडीओ पश्चिमी ने गुस्साए लोगों को आरोपितों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया और कहा कि 16 अगस्त तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
10 अगस्त को हुआ था अपहरण
प्रखंड कार्यालय से घर लौटने के क्रम में बंगरा निजामत के पकड़ी मलंग स्थान के पास से 10 अगस्त को जवाहर तिवारी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में जवाहर तिवारी के छोटे भाई बैद्यनाथ तिवारी ने गांव के मुखिया पति व पैक्स अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, उनके भाई सत्येंद्र सिंह व देवेंद्र सिंह समेत सात लोगों को आरोपित कर हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
आरोपितों से थी पुरानी रंजिश
बताया जाता है कि जवाहर तिवारी से आरोपित की पुरानी रंजिश थी. बंदरा निजामद बाढ़ राहत घोटाला के आरोपित व एसएच 74 पर अवैध वाहन शुल्क वसूलने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जवाहर तिवारी अपने सहयोगियों के साथ प्रखंड परिसर में 23 जून को अनशन पर बैठे थे.
इसी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर 23 जून को ही प्रखंड परिसर में बृजकिशोर सिंह भी अनशन पर बैठे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों में मारपीट हुई थी. इसमें बृजकिशोर सिंह के भाई जितेंद्र सिंह घायल हो गये थे. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इस मामले में अन्य लोगों के साथ जवाहर तिवारी भी आरोपित थे.
कई मामलों में वांटेड है आरोपित
बृजकिशोर सिंह कई आपराधिक कांडों में आरोपित हैं. इनमें बंगरा निजामत के दियारा क्षेत्र में खरही काटने के विवाद को लेकर पांच लोगों की हत्या समेत बैंक लूट का मामला शामिल है. बैंक लूट मामले में पुलिस ने बृजकिशोर सिंह के घर से बैंक लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की थी. पुलिस अनुसंधान में पाया गया कि बरामद बाइक भी लूट की थी.
आरटीआइ कार्यकर्ता विद्यासागर ने आरोप लगाया है कि पांच लोगों की हत्या के मामले में न्यायालय ने बृजकिशोर सिंह पर वारंट जारी किया है.
बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि थाने पर उनका हमेशा उठना-बैठना रहा है. इस संबंध में विद्यासागर के आरटीआइ से पूछने पर थाने ने आरोपित के फरार होने की बात कही.