24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृता की बरामदगी को थाना घेरा

हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ा, अपहृता बरामद मुजफ्फरपुर : अपहृत नाबालिग छात्र की बरामदगी के लिए बुधवार को छात्र के परिजन व अन्य व्यवसायियों ने नगर थाने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक थाने का घेराव किया. विरोध करने वालों में बैंक रोड, इस्माइलपुर, धर्मशाला चौक व नगर […]

हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ा, अपहृता बरामद
मुजफ्फरपुर : अपहृत नाबालिग छात्र की बरामदगी के लिए बुधवार को छात्र के परिजन व अन्य व्यवसायियों ने नगर थाने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक थाने का घेराव किया. विरोध करने वालों में बैंक रोड, इस्माइलपुर, धर्मशाला चौक व नगर के व्यवसायी भी शामिल थे.
सुबह नौ बजे से लेकर ग्यारह बजे तक हंगामे के बाद नींद से जागी पुलिस ने छात्र के परिजन की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया. हंगामे की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोगों के गुस्से को देखते हुए उन्हें पीछेहटना पड़ा.
परिजनों की मांग थी कि आरोपित को गिरफ्तार कर छात्र की बरामदगी की जाये. हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपित युवक के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद गुस्साए लोग शांत हुए.
ये है मामला
नगर थाना क्षेत्र के बैंक रोड में रहने वाली एक नाबालिग छात्र दूसरी सोमवारी को सुबह करीब दस बजे गरीबनाथ मंदिर के लिए घर से अकेले निकली थी. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. शाम को परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत नगर पुलिस को की.
उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के नूनफर निवासी मो. सोनू मेरे घर के सामने स्थित चूड़ी लहठी की दुकान पर काम करता था. वह मेरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. जिस दिन से मेरी बेटी गायब है, उसी दिन से सोनू भी गायब है.
आवेदन मिलने के बाद नगर पुलिस ने मामले को दरकिनार करते हुए परिजनों को थाने से भगा दिया और मामले पर चुप्पी साध ली.
घटना के दिन से गायब है सोनू
घटना के बाद मो. सोनू के गायब होने से परिजनों को इस बात की आशंका हो गयी कि उसकी बेटी का अपहरण सोनू ने ही किया है. मो. सोनू के पिता भी बैंक रोड स्थित एक लहठी की दुकान में काम करते थे.
अचानक सोनू के गायब होते ही वह भी दुकान पर आना बंद कर दिये. इससे परिजनों का शक और भी गहरा हो गया. इससे नाराज छात्र के माता-पिता अपने रिश्तेदारों व आसपास के लोगों के साथ नगर थाना पर जुटकर हंगामा करने लगे.
दो घंटे तक चला हंगामा
थाना पर हंगामा होता देख इस्माइलपुर, धर्मशाला चौक, बैंक रोड सहित सैकड़ों की संख्या में नगर थाना क्षेत्र के अन्य व्यवसायी थाना पर आ धमके. वहां पहुंचने के बाद परिजनों के साथ आम लोग नगर पुलिस की निष्क्रियता की एक-एक कहानी बयां करने लगे. लोगों को कहना था कि पुलिस इसी तरह से आम लोगों की नहीं सुनती है और परेशान करती है.
आवेदन लेकर कार्रवाई न करना इसकी आदतों में शुमार हो गया है. इसकी वजह से पीड़ित नगर थाना में अपनी प्राथमिकी ले जाने में कतराने लगे हैं. पुलिस की नाकामी की वजह से आये दिन नगर थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं.
हंगामे के बाद दर्ज किया मुकदमा
परिजनों व आक्रोशित लोगों के काफी बवाल के बाद नगर पुलिस ने फिर से छात्र के परिजनों से लिखित आवेदन लिया. जब परिजनों ने सोमवार के आवेदन वाली बात उठायी तो पुलिस ने उन्हें खामोश कर दिया. इसके बाद परिजनों ने फिर से लिखित आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपित मो. सोनू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की. मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटों के अंदर दबाव में आयी पुलिस ने सोनू के दो दोस्तों मो. राजा व सूरज को नूनफर इलाके से हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें