बोचहां : किसानों एवं आम लोगों की समस्याओं को लेकर किसान विकास मोरचा की ओर से बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया.बोचहां को पूर्ण सूखाग्रस्त घोषित करने, बैंकों की ओर से केसीसी ऋण वसूली बंद करने, फसल क्षति मुआवजा वितरण में धांधली की जांच, दाखिल-खारिज में रिश्वतखोरी बंद करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर मोरचा के सदस्य व किसान धरना पर बैठे थे. धरना सभा की अध्यक्षता राम एकबाल सिंह व संचालन अनिल झा ने किया.
धरना सभा में किसान नेता उमेश प्रसाद सिंह ने जनसमस्याएं उठायी. मांगों पर चरचा करते हुए उन्होंने कहा कि बीडीओ समस्याएं नहीं सुनते. उनकी कार्यशैली तानाशाहों जैसी है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं दूर करने के लिए मोरचा सतत संघर्षशील रहा है. आगे भी व्यापक आंदोलन किया जायेगा.
हरिलाल राय, ब्रह्मदेव सिंह, मो कादिर, टुन्ना झा, उमेश सिंह, आदर्श कुमार, डॉ शंकर सिंह, अनिल शाही, नानटुन शाही, नरेंद्र झा, रामआगर राय, बैद्यनाथ राय, हरेराम मिश्र आदि ने भी संबोधित किया. धरना के अंत में बीडीओ के नाम का ज्ञापन प्रधान लिपिक को सौंपा गया.