मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी जिला के बरगैनिया स्थित प्रिया रानी डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने मनमाने ढ़ंग से स्नातक पार्ट थर्ड में लेबर एंड सोशल वेलफेयर (एलएसडब्ल्यू)की प्रायोगिक परीक्षा अपने ही कॉलेज में ले ली है. यही नहीं परीक्षा के बाद कॉपियों की जांच कर मार्क्स फाइल भी तैयार कर लिया. फिर उसे परीक्षा विभाग को भेज दिया. टेबुलेशन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है.
Advertisement
रिजल्ट पर रोक
मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी जिला के बरगैनिया स्थित प्रिया रानी डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने मनमाने ढ़ंग से स्नातक पार्ट थर्ड में लेबर एंड सोशल वेलफेयर (एलएसडब्ल्यू)की प्रायोगिक परीक्षा अपने ही कॉलेज में ले ली है. यही नहीं परीक्षा के बाद कॉपियों की जांच कर मार्क्स फाइल भी तैयार कर लिया. फिर उसे परीक्षा विभाग को भेज दिया. […]
परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने सोमवार को मामले की जानकारी प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण को दी, जिन्होंने तत्काल प्रभाव से उक्त विषय के रिजल्ट पर रोक लगा दी है. अब मामला परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. इसमें कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई व रिजल्ट जारी करने अथवा दोबारा परीक्षा लेने पर फैसला होगा.
जानकारी के अनुसार, प्रिया रानी डिग्री कॉलेज के एलएसडब्ल्यू विषय की प्रायोगिक परीक्षा जिला मुख्यालय में होनी तय थी.
लेकिन आखिरी समय में उसने खुद अपने ही कॉलेज में परीक्षा ले ली. इसमें कुल 28 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिस टेबुलेटर ने मामले को पकड़ा, उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा में भी ऐसा ही किया था. लेकिन उस वक्त छात्र हित को देखते हुए रिजल्ट जारी कर दिया गया. कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं हुई. इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. अब इस पर कोई भी फैसला परीक्षा बोर्ड ही लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement