मुजफ्फरपुर: सदर थाने क्षेत्र के बीबी गंज में मनोज वर्मा (समाहरणालय कर्मी) के आवास पर मनचले युवकों ने शुक्रवार की रात में रोड़ेबाजी की. फिर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. फिर युवक फायरिंग करते भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई राउंड फायरिंग हुई है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर गश्ती तेज कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, कुछ मनचले करीब साढ़े नौ बजे बीबीगंज में मनोज के मकान पर रोड़ा फेंकना शुरू किये. घर में लोग शोर मचाने लगे. फिर मोहल्लेवासियों के एकत्र होते देख दहशत फैलाने के के लिए उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.
स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में करीब आधा दर्जन स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. डीएसपी उपेंद्र कुमार ने शहर में कई जगहों ने वाहनों की तलाशी के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है.