मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में भी सुपर साइक्लोन ‘फैलिन’ का असर दिखेगा. ओडिशा के समुद्री क्षेत्र से उठने वाले इस तूफान का असर यहां भी रहेगा. शनिवार से यहां भी हवा की गति तेज होने की संभावना है. गति सामान्य से तीन -चार गुना अधिक रहेगी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यहां हवा की गति 15 से 30 किमी प्रति घंटे के आसपास हो सकती है. अगर, पश्चिम बंगाल में तूफान चला तो स्थिति बदल सकती है. फिलहाल तूफान दक्षिणी बिहार पर निर्भर करेगा.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि यहां हवा की गति दक्षिणी क्षेत्र से आये तूफान पर निर्भर करेगी. इसके कुछ जगह ही रहने की संभावना है. वैसे दक्षिण बिहार में इसका असर अधिक होगा.
ओडिशा में 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले तूफान की गति यहां कम होगी. इसकी गति दक्षिण बिहार के औरंगाबाद व नवादा तक अधिक होगी. हवा की गति पटना के बाद उत्तर बिहार में कम होगी. दक्षिणी व पूवरेत्तर राज्यों में लोगों को काफी संभल कर यात्र करने की जरूरत है. तूफान का असर ट्रेन व अन्य यातायात के साधनों पर होगा.