Advertisement
थाली पीट छात्राओं का हंगामा
मुरौल : सुबह का नास्ता नहीं मिलने से आक्रोशित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बीइओ कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया. वे थाली पीटते हुए वार्डेन वापस जाओ के नारे लगा रही थीं. छात्राओं ने इस संबंध में बीईओ को आवेदन भी सौंपा. छात्राओं का कहना था कि उन्हें आधा पेट खाना दिया […]
मुरौल : सुबह का नास्ता नहीं मिलने से आक्रोशित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बीइओ कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया. वे थाली पीटते हुए वार्डेन वापस जाओ के नारे लगा रही थीं. छात्राओं ने इस संबंध में बीईओ को आवेदन भी सौंपा.
छात्राओं का कहना था कि उन्हें आधा पेट खाना दिया जाता है. कभी-कभी तो खाना मिलता भी नहीं.
जब इसकी शिकायत वार्डेन से करते हैं तो वे डांट कर भगा देती हैं. तबीयत खराब होने की बात कहने पर भी वे र्दुव्यवहार करती हैं. मारकर भगा देती हैं. आवेदन पर दीपमाला कुमारी, गुंजन कुमारी, कंचन कुमारी, मधु कुमारी, रुखसाना खातून, खुशबू, नेहा आदि के हस्ताक्षर हैं. इस संबंध में वार्डेन अर्चना कुमारी ने बताया कि वे बच्ची को लेकर अस्पताल में हैं.
उन्होंने आरोपों की बाबत खुलकर कुछ नहीं कहा. इधर बीईओ हरेंद्र दुबे ने बताया कि आदेशपाल व वार्डेन एवं शिक्षकों का आपस में समन्वय नहीं है. सुबह में खाना नहीं बना था. कार्रवाई की अनुशंसा डीपीओ से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement