मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल शुक्रवार से अंधेरे में रहेगा. मरीजों का ऑपरेशन व एक्सरे नहीं होगा. यह संभावना इसलिए बनी है कि आउटसोर्सिग से विद्युत आपूर्ति कर रहे जेनेरेटर संचालक ने विद्युत देने से इनकार कर दिया है.
वे अस्पताल प्रबंधन से 62 केबी के जेनेरेटर की मांग कर रहे हैं. एजेंसी ने सीएस को 15 दिन पहले पत्र भेज कर कहा था कि जेनेरेटर उपलब्ध नहीं कराने पर वे 10 की रात से जेनेरेटर सेवा बंद कर देंगे. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे 62 केबी का जेनेरेटर नहीं उपलब्ध करा सकते. यहां 40 केबी का ही टेंडर है.
गुरुवार की शाम तक विभाग व आउटसोर्सिग एजेंसी के बीच समझौता नहीं होने से समाधान नहीं हो पाया है. उपाधीक्षक डॉ बीएन झा ने बताया कि आउटसोर्सिग के तहत जेनेरेटर उन्हें खुद रखना है.