Advertisement
निगम के पास उपकरण नहीं, कैसे उठेगा कूड़ा
मुजफ्फरपुर : शहर में तीन अगस्त से नगर निगम डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करेगा, लेकिन कड़ा उठाव के लिए जरूरी उपकरणों का अब तक पता नहीं है. सिर्फ सफाई कर्मियों की ही व्यवस्था की गयी है. शहर में 42 से 44 हजार के बीच मकान हैं. सुबह सिटी बजा सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाना है. […]
मुजफ्फरपुर : शहर में तीन अगस्त से नगर निगम डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करेगा, लेकिन कड़ा उठाव के लिए जरूरी उपकरणों का अब तक पता नहीं है. सिर्फ सफाई कर्मियों की ही व्यवस्था की गयी है. शहर में 42 से 44 हजार के बीच मकान हैं. सुबह सिटी बजा सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाना है.
घर से कलेक्शन किये गये कूड़ा को मुख्य सड़क किनारे बनाये गये प्वाइंट पर एकत्रित कर उसे ट्रैक्टर से उठा कर शहर से बाहर फेंकना है. इसके लिए एक वार्ड में 12 सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शहर में कुल 49 वार्ड हैं. इसमें 588 सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति है, लेकिन ऑटो ट्रिपर व हाथ रिक्शा-ठेला की व्यवस्था नहीं हो पायी है. निगम कर्मचारी कूड़ा कलेक्शन सिस्टम को सुचारु रू प से जारी रखने में परेशानी की संभावना जता रहे हैं. हालांकि, निगम प्रशासन का कहना है कि दो अगस्त की शाम तक हर तरह के उपकरणों की व्यवस्था हो जायेगी. ऑटो ट्रिपर से लेकर रिक्शा-ठेला व हाथ ठेला तक की खरीदारी की जा चुकी है. ट्रांसपोर्ट में फंसा रहने के कारण उपकरण रास्ते में है. दो दिनों में पहुंचने की उम्मीदें है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement