Advertisement
वेबसाइट खराब होने से नहीं जमा हुआ रिटर्न
मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स की वेबसाइट खराब होने के कारण गुरुवार को सैकड़ों कारोबारी ऑन लाइन रिटर्न नहीं दाखिल कर सके. सुबह से शाम तक लगे रहने के बाद भी वेबसाइट से एक भी फॉर्म अपलोड नहीं हो सका. जानकारी हो कि व्यवसायियों को अप्रैल से जून तक का पहला क्वार्टर रिटर्न दाखिल करना था. […]
मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स की वेबसाइट खराब होने के कारण गुरुवार को सैकड़ों कारोबारी ऑन लाइन रिटर्न नहीं दाखिल कर सके. सुबह से शाम तक लगे रहने के बाद भी वेबसाइट से एक भी फॉर्म अपलोड नहीं हो सका.
जानकारी हो कि व्यवसायियों को अप्रैल से जून तक का पहला क्वार्टर रिटर्न दाखिल करना था. उनके पास अब सिर्फ 31 जुलाई का समय है. जानकारों का कहना है कि एक दिन में राज्य के हजारों कारोबारी रिटर्न दाखिल करेंगे. यदि वेबसाइट ठीक भी हुई, तो इतना स्लो रहेगा कि सभी कारोबारियों का रिटर्न दाखिल नहीं होगा. ऐसी स्थिति में कारोबारियों को 750 रुपये पेनाल्टी चुकाना होगा.
व्यवसायी सुमन गुप्ता ने कहा कि कमर्शियल टैक्स की वेबसाइट में एक महीने से परेशानी हो रही है. सुविधा भी जेनरेट नहीं हो पा रहा है. इस बाबत कोई कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, सेल टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि ऑन लाइन रिटर्न दाखिल नहीं हो पा रहा है, तो कारोबारी रिटर्न कार्यालय में जमा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement