22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी में 30 तक बढेंगी सीटें

मुजफ्फरपुर : स्नातक पार्ट वन, टू या थ्री का रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण पीजी में नामांकन से वंचित रह गये छात्रों के लिए खुशखबरी है. विवि प्रशासन ने ऐसे छात्र-छात्रओं के लिए पीजी विभागों में सीट वृद्धि का फैसला लिया है. इसके लिए गुरुवार को नामांकन समिति की बैठक बुलायी गयी है. इसमें जरू […]

मुजफ्फरपुर : स्नातक पार्ट वन, टू या थ्री का रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण पीजी में नामांकन से वंचित रह गये छात्रों के लिए खुशखबरी है. विवि प्रशासन ने ऐसे छात्र-छात्रओं के लिए पीजी विभागों में सीट वृद्धि का फैसला लिया है. इसके लिए गुरुवार को नामांकन समिति की बैठक बुलायी गयी है.
इसमें जरू रत के हिसाब से विभागों में तीस प्रतिशत तक सीटें बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की सहमति के बाद बुधवार से ही छात्र-छात्रओं ने पेंडिंग सुधार के बाद नामांकन के लिए विभागों में आवेदन देने का सिलसिला शुरू कर दिया है. शुरुआत में कुछ विभागाध्यक्षों ने इसका विरोध किया, लेकिन कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने छात्रों के आवेदन अग्रसारित कर भेजा, तो उसे स्वीकार कर लिया गया. देर शाम तक दर्जनों छात्र नामांकन के लिए आवेदन जमा कर चुके थे.
जानकारी हो कि अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर पीजी विभागों में नामांकन के लिए गत 26 जुलाई को प्रवेश परीक्षा ली थी. उसके आधार पर पूर्व निर्धारित सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन लेने का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया. फिलहाल विवि में सैकड़ों छात्र-छात्रओं के रिजल्ट पेंडिंग हैं. इसके कारण वे पीजी में नामांकन नहीं ले सके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें