28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदी मेला में जमे नक्सलियों को पुलिस ने खदेड़ा

मुजफ्फरपुर : हाजीपुर के थातन में लगे दो दिवसीय शहीदी मेंला में जुटे नक्सली मुजफ्फरपुर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश व वैशाली के एएसपी अभियान रविशंकर चौधरी के छापेमारी के बाद भाग खड़े हुए. मंगलवार को लगे इस शहीदी मेला में लगभग चार हजार लोग जुटे थे. इसमें अधिकांश के नक्सली होने की खबर एएसपी अभियान […]

मुजफ्फरपुर : हाजीपुर के थातन में लगे दो दिवसीय शहीदी मेंला में जुटे नक्सली मुजफ्फरपुर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश व वैशाली के एएसपी अभियान रविशंकर चौधरी के छापेमारी के बाद भाग खड़े हुए.
मंगलवार को लगे इस शहीदी मेला में लगभग चार हजार लोग जुटे थे. इसमें अधिकांश के नक्सली होने की खबर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश को लगी. राणा ब्रजेश एसटीएफ की एक पलाटून लेकर थातन पहुंच छापेमारी शुरु कर दी. पुलिस छापेमारी से डरकर नक्सली तितर-बितर हो गये. बुधवार को वैशाली के एसएसपी अभियान रविशंकर चौधरी भी भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों के साथ वहां पहुंच नक्सलियों के इस शहीदी मेला के कार्यक्रम को बंद करा दिया. इसके बाद मंच को भी तहस-नहस कर दिया.
हार्डकोर नक्सलियों का गांव है थातन
हाजीपुर का थातन गांव नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने बताया कि हार्डकोर नक्सली मुसाफिर सहनी व रोहित सहनी थातन गांव का ही है.
उन्होंने रोहित सहनी को गत वर्ष गिरफ्तार भी किया था. रोहित ने कई नक्सली वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी.
पुलिस के विरोध में थाने के सामने सड़क जाम
थाना घेराव की चेतावनी
पुलिस ने छात्र को बरामद करने में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गरीब जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक झा, उपाध्यक्ष संजीव झा व कार्यकर्ता गोविन्द कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस तीन दिनों के अंदर इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है, तो गरीब जनशक्ति पार्टी थाने का घेराव करने को बाध्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें