28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइबर केबल नहीं, टावर से वाइ-फाइ कनेक्शन

संवाददाता, मुजफ्फरपुर विवि इस सप्ताह के अंत तक वाई-फाई की सुविधा से लैस हो जायेगा. इसके लिए कैंपस में दस छोटे-छोटे टावर लगाये गये हैं. मुख्य टावर प्रशासनिक भवन के ऊपर लगाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय पुस्तकालय, भौतिकी विभाग, रसायन विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, गणित विभाग, हिंदी विभाग व सोशल साइंस […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विवि इस सप्ताह के अंत तक वाई-फाई की सुविधा से लैस हो जायेगा. इसके लिए कैंपस में दस छोटे-छोटे टावर लगाये गये हैं. मुख्य टावर प्रशासनिक भवन के ऊपर लगाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय पुस्तकालय, भौतिकी विभाग, रसायन विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, गणित विभाग, हिंदी विभाग व सोशल साइंस ब्लॉक में भी टावर लगाया गया है. फिलहाल इन टावरों में सिक्यूरिटी कोड लगाने की प्रक्रिया जारी है. काम पूरा होते ही इसे चालू कर दिया जायेगा.
भौतिकी व वनस्पति विभाग में इस सेवा के लिए इंतजार करना होगा. यहां वायरिंग व स्विच बोर्ड लगाने का काम नहीं हुआ है.
केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालयों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए नेशनल नॉलेज नेटवर्क (एनएनएन) योजना शुरू की थी. इसके तहत बीएसएनएल ने दो वर्ष पूर्व विवि कैंपस में एक जीबी क्षमता वाला डेडिकेटेड इंटरनेट प्रोवाइडर मुहैया कराया था. शुरुआत में फाइबर केबल से प्रशासनिक भवन, केंद्रीय पुस्तकालय व पीजी विभागों में वाइ-फाइ की सुविधा मुहैया कराने का फैसला हुआ था. इस पर करीब चालीस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान था. विवि की माली हालत ठीक नहीं है. ऐसे में भौतिकी विभाग की प्रो संगीता कुमारी ने टावर के माध्यम से यह सुविधा मुहैया कराने का सुझाव दिया. इस पर मात्र पांच लाख रुपये खर्च आयेगा. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की हरी झंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हुआ, जो लगभग पूरा हो चुका है.
ऐसे मिलेगा कनेक्शन
नेशनल नॉलेज नेटवर्क योजना के तहत बीएसएनएल की ओर से उपलब्ध कराये गये वाई-फाई का कनेक्शन प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर एक कमरे तक है. इसका उपयोग अबतक वोकेशनल कोर्स के डीलिंग असिसटेंट कर रहे थे. यहां एक ट्रांसमिट मशीन लगाकर एक फ्रिक्वेंसी सेट किया जायेगा, जिसका सिगनल प्रशासनिक भवन के ऊपर लगे टावर तक होगा. इस टावर से समान फ्रिक्वेंसी का सिगनल अन्य टावरों को मुहैया कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें