Advertisement
भटकी वृद्धा सुमित्र को मिले परिजन, पहुंची घर
मुजफ्फरपुर : अपने घर का रास्ता भूल इधर-उधर भटक रही वृद्धा सुमित्र देवी अपने घर पहुंच गयी है. प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार से उनके पुत्र उदरेश प्रसाद चौधरी ने उन्हें ढूंढ़ लिया है. उदरेश मंगलवार की सुबह ही गोधुली पहुंच अपनी मां को घर ले गये है. इसके लिए सुमित्र देवी के पुरे परिवार […]
मुजफ्फरपुर : अपने घर का रास्ता भूल इधर-उधर भटक रही वृद्धा सुमित्र देवी अपने घर पहुंच गयी है. प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार से उनके पुत्र उदरेश प्रसाद चौधरी ने उन्हें ढूंढ़ लिया है. उदरेश मंगलवार की सुबह ही गोधुली पहुंच अपनी मां को घर ले गये है. इसके लिए सुमित्र देवी के पुरे परिवार ने प्रभात खबर की सराहना की है.
इधर-उधर भटक रही सुमित्र देवी सोमवार को मिठनपुरा चौक पहुंची. सुमित्र रो-रोकर लोगों से घर पहुंचाने की गुहार लगा रही थी. वह अपना घर ढाका के महदेइया बता रही थी. स्थानीय लोगों ने सुमित्र को गोधुली वृद्धा आश्रम पहुंचा दिया था. सुमित्र देवी की गुहार प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उनके पुत्र उदरेश ने बताया कि ढाका उनका पुश्तैनी घर है.
वहां आज भी खेती-बाड़ी होती है. शहर के सोडा गोदाम चौक पर भी मकान है. बनारस बैंक चौक पर उनकी फर्निचर की दुकान है. आरएसएस से जुड़े उदरेश ने बताया कि मां को भूलने की बिमारी है.
सोमवार की सुबह खाना- खाने के बाद वह कहीं भटक गयी. इनके गायब होने के बाद वे शहर से लेकर गांव के कई जगहों पर खोजा लेकिन नहीं मिली. मंगलवार की सुबह में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर से ही उन्हें मां सुमित्र देवी के गोधुली में होने की जानकारी मिली.
सिकंदरपुर की महिला गायब, शिकायत दर्ज
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर से एक महिला रीता देवी के गायब होने की खबर है. महिला पिछले 15 दिनों से गायब है. खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर रीता के पति नथुनी सहनी ने मंगलवार को नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement