Advertisement
ग्वालियर एक्स. में बम की अफवाह
मुजफ्फरपुर : ग्वालियर मेल में सोमवार को लावारिस दो बैग में बम होने की सूचना से जंकशन पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ व जीआरपी ट्रेन की ओर भागे.इस दौरान यात्रियों के बीच भी अफरा-तफरी मच गयी. यात्री भी ट्रेन से उतर स्टेशन परिसर की ओर भागने लगे. जीआरपी व आरपीएफ […]
मुजफ्फरपुर : ग्वालियर मेल में सोमवार को लावारिस दो बैग में बम होने की सूचना से जंकशन पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ व जीआरपी ट्रेन की ओर भागे.इस दौरान यात्रियों के बीच भी अफरा-तफरी मच गयी. यात्री भी ट्रेन से उतर स्टेशन परिसर की ओर भागने लगे. जीआरपी व आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान पुलिस को दो बैग लावारिस मिले. बैग सीट के नीचे था. पुलिस ने दोनों बैग की जांच की, जिसमें कपड़े मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
हालांकि, इसके बाद भी पुलिस ने ट्रेन की सघन तलाशी ली. ट्रेन के पास खड़े संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की. आधा घंटा बाद ट्रेन को जंकशन से रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार, किसी यात्री ने आरपीएफ को सूचित किया कि ग्वालियर मेल में बैग में बम रखा गया है. इसके बाद ट्रेन को स्टेशन पर रोक कर तलाशी ली गयी थी. तलाशी के दौरान बम निरोधक दस्ता को भी इसकी सूचना दी गयी. इस दौरान ट्रेन के समीप जमा पुलिस बल किसी तरह बैग को खोला. बैग में कपड़ा देख पुलिस ने राहत की सांस ली.
जंकशन से खराब तार को हटाया गया
जंकशन पर रविवार की रात शॉर्ट सर्किट के बाद सोमवार को खराब तारों की जांच कर उसे हटा दिया गया. दिन पर इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर लगे एमसीबी स्वीच की जांच कर उसे बदलते रहे. इस दौरान कुछ घंटों के लिए प्लेटफॉर्म की लाइन बंद कर दी गयी.
लाइन बंद करने से यात्रियों को उमस भरी गरमी में परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर पांच तक तारों व एमसीबी स्वीच की जांच दिनभर होती रही. पूछताछ केंद्र व यूटीएच काउंटर व आरक्षण काउंटर पर विशेष रूप से तार व स्वीच की जांच की गयी. जांच के बाद शाम करीब चार बजे लाइन को चालू किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement