22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी के लिए एक से दूसरे थाने दौड़ते रहे शिक्षक

मुजफ्फरपुर : एटीएम में अगर पहले से कोई युवक हो तो आप संभल जाएं. हो सकता है वह साइबर फ्रॉड हो. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा निवासी पेशे से शिक्षक मो. शमीम ने ऐसे ही एक साइबर फ्रॉड के चक्कर में अपने 34 हजार रुपये गंवा दिये. पीड़ित मो. शमीम ने इस मामले में काजीमोहम्मदपुर […]

मुजफ्फरपुर : एटीएम में अगर पहले से कोई युवक हो तो आप संभल जाएं. हो सकता है वह साइबर फ्रॉड हो. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा निवासी पेशे से शिक्षक मो. शमीम ने ऐसे ही एक साइबर फ्रॉड के चक्कर में अपने 34 हजार रुपये गंवा दिये. पीड़ित मो. शमीम ने इस मामले में काजीमोहम्मदपुर थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये है मामला : सतपुरा मोहल्ले के मो. शमीम 23 जुलाई को कलमबाग चौक स्थित एटीएम पर अपने बैलेंस की जांच करने पहुंचे. एटीएम के डिवाइस में जब उन्होंने अपना कार्ड डाला तो उसके डिस्प्ले पर कुछ भी अंकित नहीं हो सका. लिंग फेल होने की बात समझकर उन्होंने जब वापस जाना चाहा तो वहां उपस्थित एक युवक ने उन्हें रोका. युवक ने कहा कि मशीन खराब है, इसलिए उसने इसमें अपने काम के लिए एक अन्य डिवाइस जोड़ दिया है.
इसमें पहले आप अपना कार्ड डाल कर बैंलेंस चेक कर लें. शमीम ने युवक द्वारा बताये डिवाइस में अपना कार्ड डाला तो डिस्प्ले पर बैलेंस से संबंधित सारी जानकारी दिखने लगा. इसके बाद वे वहां से निकल गये.
दो दिन बाद खाते से गायब हुए रुपये : दो दिन बाद शमीम के खाते 34 हजार रुपये की निकासी हो गयी. यह निकासी दो चरणों में की गयी थी. पहले चरण में 25 हजार व दूसरे चरण में नौ हजार रुपये की निकासी की गयी थी. शमीम ने जब बैंक से इसकी तहकीकात की तो लखनऊ से राशि निकाले जाने का खुलासा हुआ.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दर्ज की शिकायत : पीड़ित शमीम जब इस मामले की शिकायत करने काजीमोहम्मदपुर थाना पहुंचे तो वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें झिड़क कर कानून व थाना सीमा की परिभाषा बताते हुए नगर थाना में जाने की सलाह दी.
शमीम जब नगर थाना पहुंचे तो वहां उपस्थित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कलमबाग चौक का थाना क्षेत्र काजीमोहम्मदपुर होने की बात कहते हुए वहां के थानाध्यक्ष से मिलने की सलाह दी. मो. शमीम ने जब काजीमोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र से अपनी परेशानी बतायी तो उन्होंने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
एटीएम बदल कर उड़ाये दस हजार रुपये
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के जीरो माइल चौक पर एक्सिस बैंक की एटीएम पर शोभा देवी का कार्ड बदल कर ठग ने दस हजार रुपये निकाल लिये. मोबाइल पर राशि की निकासी की सूचना आने के बाद शोभा को ठगे जाने का एहसास हुआ. शोभा ने इसकी शिकायत अहियापुर थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डीहजीवर गांव की शोभा देवी का एकाउंट हथौड़ी के बैंक ऑफ इंडिया में है. शोभा रविवार को जीरोमाइल स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से दस हजार रुपये निकालने पहुंची. वहां पहले से ही एक युवक मौजूद था. शोभा ने जब एटीएम से रुपया निकालने की कोशिश की तो नहीं निकला. वहां उपस्थित युवक से उसने मदद मांगी. युवक ने उसकी एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से दस हजार रुपये निकाल लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें