मुजफ्फरपुर. राजकीय उच्च विद्यालय मीनापुर में लालू प्रसाद यादव के सम्मेलन की तैयारी में बुधवार को राजद नेता जुटे रहे. राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से हरी झंडी दिखा कर टमटम रथ को रवाना किया. इस मौके पर अनिल महतो मौजूद थे.
इसके बाद राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो शमी व प्रदेश महासचिव विवेक कुमार ने 27 जुलाई को बिहार बंद व मीनापुर के सम्मेलन की तैयारी को लेकर शहर के कई मुहल्ले में बैठक कर लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. पहली बैठक दीवान रोड स्थित सुरेश कुमार घायल की अध्यक्षता में हुई. इसमें उदय राम, प्रभात शर्मा, विरेंद्र कुमार, रंजीत राम, राम जी पटेल, शंकर पटेल ने भाग लिया. इसके बाद सादपुरा में बैठक हुई.
हाजी शमसुल हक ने अध्यक्षता की. संचालन सनाउल्ला ने किया. नीम चौक स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में बुधवार को लालू विचार मंच की बैठक हुई. अध्यक्षता लाल बाबू राइन ने की. संचालन रवींद्र साह ने किया. मौके पर चक्रधर पासवान, अनिल कुमार महतो, वसीम अहमद मुन्ना, जाकि हुसैन, इनरदेव राम, दीपक कुमार, विनोद पासवान, आलोक यादव, गोविंद साह, राजीव गांधी, राहुल कुमार, बबीता कुमारी, हलीमा खातून, मोहन राम मौजूद थे.