28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मित्रों को प्रत्येक माह 50 मुद्रा कार्ड का लक्ष्य

बिजनेस पेज, फोटो : दीपक- प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलायें- बेहतर काम करने वाले बैंक मित्र पुरस्कृत होंगे संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पूर्वी की ओर से बुधवार को वित्तीय समावेशन के तहत गोबरसही स्थित निर्देश कार्यालय में त्रैमासिक ‘प्रेरणा’ बैठक का आयोजन […]

बिजनेस पेज, फोटो : दीपक- प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलायें- बेहतर काम करने वाले बैंक मित्र पुरस्कृत होंगे संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पूर्वी की ओर से बुधवार को वित्तीय समावेशन के तहत गोबरसही स्थित निर्देश कार्यालय में त्रैमासिक ‘प्रेरणा’ बैठक का आयोजन किया गया. इसमें आरएम (पूर्वी) पंकज ठाकुर ने 159 बैंक मित्रों को हाल में शुरू किये गये मुद्रा कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्हें प्रत्येक माह कम से कम 50 मुद्रा कार्ड जारी करने का लक्ष्य दिया. जो बैंक मित्र लक्ष्य से बेहतर काम करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने पीएमजेडीवाई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में भी बताया और अधिक से अधिक खाताधारियों को इस सेवा से जोड़ने को कहा. प्रधान कार्यालय के प्रतिनिधि शिवानंद सहायक ने बैंक मित्रों को अधिक से अधिक खाता खोलने और उन्हें केसीसी, माइक्रो जीसीसी, मुद्रा कार्ड, माइक्रो आरडी के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दिलाया. आरएम आरएम (पश्चिमी) विनोद कुमार ने सुनहरा सपना केंद्र में दी जा रही नये उत्पाद की जानकारी दी. वहीं बैंक मित्रों की आइटी संबंधित समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया. इस अवसर पर बेहतर काम करने वाले बैंक मित्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वित्तीय सलाहकार राजेश्वर दूबे, शिवानंद सहाय, प्रदीप श्रीवास्तव, सुदीप भट्टाचार्य आदि की भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें