-रामवि रामनगर बालक में छठी के छात्रों की उपस्थिति शून्य -एमडीएम जांचने पहुंचे प्रखंड समन्वयकों ने देखी गड़बड़ी -बिना सूचना के गायब थे प्रभारी प्रधानाध्यापक, भेजी रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर गायघाट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय-रामनगर बालक में छह जुलाई से ही छठी कक्षा के छात्रांे की हाजिरी नहीं लग रही है. बुधवार को स्कूल में गुणवत्ता व सुरक्षा की स्थिति देखने पहुंची टीम उपस्थिति रजिस्टर देख कर हैरान रह गई. खास बात यह है कि इस बीच हर विद्यालय दिवस पर एमडीएम बना है, जिसकी रिपोर्ट भी विभाग को की जाती है. सवाल है कि बिना उपस्थिति दर्ज किए किस आधार पर एमडीएम बंटता रहा. प्रखंड संसाधन केंद्र समन्यक नीलेश कुमार व अमित कुमार ने बुधवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों मंे मध्याह्न भोजन का विशेष निरीक्षण व विद्यालय का अनुश्रवण किया. मध्य विद्यालय रामनगर (कन्या), मध्य विद्यालय हसना व प्रावि रामनगर भुसरा (बालक) की जांच में सब कुछ ठीक-ठाक मिला. समन्वयक जब मवि रामनगर (बालक) में पहुंचे तो स्थिति देख कर दंग रह गए. अनुश्रवण में यह बात सामने आई कि बिना किसी सूचना के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार अनुपस्थित थे. वहीं प्रखंड शिक्षक अनिल कुमार भी विद्यालय से बिना सूचना गायब थे. पूछताछ में हैरान करने वाला मामला खुला. शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका दो बनाई गई है. एक शिक्षक ने बताया कि दूसरी पंजी प्रधानाध्यापक आलमारी में बंद करके गए हैं, जिससे उनकी उपस्थिति नहीं बन पाई है. यानी, जुलाई से एक विद्यालय में दो-दो उपस्थिति पंजी का संधारण किया जा रहा था, जो पूरी तरह नियम के खिलाफ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
16 दिन से नहीं लग रही छात्रों की हाजिरी
-रामवि रामनगर बालक में छठी के छात्रों की उपस्थिति शून्य -एमडीएम जांचने पहुंचे प्रखंड समन्वयकों ने देखी गड़बड़ी -बिना सूचना के गायब थे प्रभारी प्रधानाध्यापक, भेजी रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर गायघाट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय-रामनगर बालक में छह जुलाई से ही छठी कक्षा के छात्रांे की हाजिरी नहीं लग रही है. बुधवार को स्कूल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement