मुजफ्फरपुर: दुर्गापूजा की तैयारियों पर बुधवार को एडीजी (सीआइडी) अभय कुमार उपाध्याय ने तिरहुत रेंज के सभी वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी व वैशाली एसपी को कई निर्देश दिये. उन्होंने सभी लाइसेंसी पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही सभी पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत करने को कहा है. विसजर्न के दौरान सभी थानाध्यक्ष को विशेष चौकसी बरतने के साथ पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सुरक्षा में ही मूर्ति विसजर्न करने को कहा गया है. पूर्व की पूजा समितियों के अलावा नयी समितियों को भी नया लाइसेंस जारी करने को कहा गया है.
एडीजी ने कहा कि थानाध्यक्ष व पूजा समिति के पदाधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए. पंडालों के इर्द-गिर्द सादे लिबास में भी सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी. बैठक के दौरान आइजी पंकज दाराद, डीआइजी अमृत राज, एसएसपी सौरभ कुमार, सीतामढ़ी एसपी पंकज सिन्हा, शिवहर एसपी हिमांशु शेखर व वैशाली एएसपी अरविंद गुप्ता मौजूद थे.
100 से अधिक समितियों को मिला लाइसेंस
शहरी क्षेत्र के आठ थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक पूजा समितियों को विशेष निर्देश के साथ लाइसेंस निर्गत किया गया है. लाइसेंस पर ही मूर्ति विसजर्न का समय भी तय है. नगर थाना क्षेत्र से 27, अहियापुर से 31, सदर थाना क्षेत्र से 16, ब्रrापुरा से दो व अस्थायी तौर पर चार, काजी मोहम्मदपुर व मिठनपुरा क्षेत्र मिला कर लगभग 100 से अधिक पूजा समितियों को लाइसेंस जारी किया गया है.
पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित सभी पदाधिकारियों को पुलिस को सहयोग करने सहित प्रशासन के निर्देश का पालन करने को कहा गया है. इस बार पंडाल में सीसीटीवी कैमरा व पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर के पोस्टर भी लगाने के निर्देश दिये गये हैं. सप्तमी से विजयादशमी तक वीडियोग्राफी करा फुटेज संबंधित थाना में जमा करने को कहा गया है. पुलिस वाहन में माइक के साथ वीडियो ग्राफर को भी रखने को कहा गया है.