Advertisement
स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा 30 से होगी
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा 30 जुलाई से आठ अगस्त तक होगी. इसके लिए विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा दो पालियों में होगी. ग्रुप ए व सी की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा 30 जुलाई से आठ अगस्त तक होगी. इसके लिए विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा दो पालियों में होगी. ग्रुप ए व सी की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक होगी. वहीं ग्रुप बी व डी की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी.
वर्ष 2015 में यह स्नातक की पहली परीक्षा होगी. हालांकि स्नातक पार्ट टू के पेंडिंग रिजल्ट व स्नातक पार्ट वन के प्रमोटेड छात्र विवि प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. सोमवार को शिविर लगाकर ऐसे छात्र-छात्राओं से आवेदन लिया गया था. मंगलवार के करीब साढ़े तीन सौ छात्रों को रिजल्ट सुधार कर अंक पत्र भी दिया गया. हालांकि काफी संख्या में छात्र अब भी अंक पत्र का इंतजार कर रहे हैं. उसमें से कई कुलानुशसक डॉ सतीश कुमार राय से भी मिले. इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने कहा कि सोमवार को जितने भी अभ्यर्थियों ने काउंटर पर आवेदन दिये थे, उन्हें अंक पत्र मुहैया करा दिया गया है. जो शेष बचे हैं वे बुधवार तक आवेदन दे सकते हैं. उन सभी के अंक पत्र गुरुवार की सुबह तक मुहैया करा दिया जायेगा.
टीआर से मिलान कर भरवायें फॉर्म
मंगलवार को सभी कॉलेजों में पार्ट वन का टीआर भेज दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने कहा कि जिन छात्रों को समय पर अंक पत्र नहीं मिला हैं, वे कॉलेज के प्राचार्य से मिले. पार्ट वन व टू के टीआर से मिलान कर प्राचार्य उनका फॉर्म भरवायेंगे. इस संबंध में सभी प्राचार्यो को निर्देश दे दिया गया है. गौरतलब है कि पार्ट टू का टीआर पहले ही कॉलेजों को भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement