-परिवर्तनकारी प्राशिसं ने दी चेतावनी, बैठेंगे डीएम ऑफिस के सामने -प्राथमिक शिक्षक संघ पर अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के बकाए एरियर व वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर 28 जुलाई से डीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी है. संघ ने डीइओ के प्रति नरमी दिखाने के साथ ही डीपीओ स्थापना पर शिक्षकों की समस्याओं के प्रति बेपरवाह होने का आरोप लगाया. प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन को भी दिखावटी बताते हुए कई सवाल उठाए. आरोप लगाया कि शिक्षक हित का दिखावा कर विभागीय अधिकारियों पर अधीनता स्वीकार करने के लिए संघ के नेता दबाव बनाते हैं. संघ कार्यालय पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने खास तौर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों पर निशाना साधा. कहा कि पदाधिकारी खुद बचने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं. डीइओ के प्रति नरम रवैया दिखाते हुए कहा कि वर्षों से लंबित शिक्षकों की मांग पर प्रवरण, वेतनमान व 950 शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिया है. ब्रजवासी ने कहा कि विभाग के अधिकारियों का कार्य बहुत संतोषजनक नहीं है. संवर्द्धन प्रशिक्षण पूरा होने के महीनों बाद भी परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं किया गया है, जिससे हजारों शिक्षक प्रशिक्षण के बाद भी अप्रशिक्षित है. इस मौके पर प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखन लाल निषाद, जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह व शिक्षक सम्मान बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह भी थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
वेतन व अन्य मांगों को लेकर धरना 28 से
-परिवर्तनकारी प्राशिसं ने दी चेतावनी, बैठेंगे डीएम ऑफिस के सामने -प्राथमिक शिक्षक संघ पर अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के बकाए एरियर व वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर 28 जुलाई से डीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी है. संघ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement