21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यनारायण बने महामंत्री

मुजफ्फरपुर : सर्राफा संघ के महामंत्री पद के लिए शनिवार को गरीबस्थान मंदिर से सटे चतुभरुज साह विवाह भवन के प्रांगण में सर्राफा संघ का चुनाव हुआ. इसमें सत्यनारायण प्रसाद महामंत्री बने. उन्होंने बैजू साह को 14 मतों से पराजित किया. इसमें कुल 105 मत में 104 पोल हुआ. 59 वोट सत्यनारायण प्रसाद व 45 […]

मुजफ्फरपुर : सर्राफा संघ के महामंत्री पद के लिए शनिवार को गरीबस्थान मंदिर से सटे चतुभरुज साह विवाह भवन के प्रांगण में सर्राफा संघ का चुनाव हुआ. इसमें सत्यनारायण प्रसाद महामंत्री बने. उन्होंने बैजू साह को 14 मतों से पराजित किया. इसमें कुल 105 मत में 104 पोल हुआ.
59 वोट सत्यनारायण प्रसाद व 45 वोट बैजू साह को मिले. विजयी होने के बाद सत्यनारायण प्रसाद के समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला. जुलूस गरीबस्थान से सरैयागंज पहुंचा. इसके बाद वापस सर्राफा मंडी में आकर समाप्त हुआ. मौके पर सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि वे शुरू से ही संघ में जुड़े रहे है. पहले उप मंत्री थे और अब महामंत्री चुने गये हैं. उन्होंने कहा, व्यवसायियों के हित में काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. चुनाव कार्यक्रम चुनाव आयुक्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
दीपक कुमार ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. चुनाव की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. चुनाव आयोग टीम में मंजित कुमार, कृष्ण मोहन गुप्ता, सुजीत चौधरी आदि शामिल थे. वहीं देखरेख में अभय कुमार थे. बता दें कि महामंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता के निधन के कारण यह पद खाली पड़ा था. इसके बाद संघ के सदस्यों ने आपस में बैठक कर चुनाव का निर्णय लिया. चुनाव के दौरान चार लोगों ने नामांकन किया.
इसमें पंकज भास्कर, नवीन कुमार, सत्यनारायण प्रसाद व बैजू साह शामिल थे. बाद में पंकज व नवीन ने 15 को अपना नाम वापस ले लिया. इधर सत्यनारायण के विजयी होने पर सर्राफा संघ अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, उपाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद, संरक्षण मंत्री राज कुमार राजू, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, बंकू प्रसाद, विनय कुमार, पंकज भास्कर आदि ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें