– रास्ता विवाद में हुई मारपीट में निगम कर्मी व उसकी पत्नी घायल – काजीमुहम्मदपुर थाने में की लिखित शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली कब्रिस्तान के पास शनिवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में निगम कर्मी मो लालबाबू व उसकी पत्नी जमीला खातून घायल हो गये. पीडि़त मो लालबाबू ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंखाटोली निवासी मो लालबाबू व मो शमी दोनों भाई हैं. दोनों निगम में कुली का कार्य करते हैं. दोनों भाइयों के बीच करीब एक वर्ष से रास्ता का विवाद है. इसको लेकर कई बार झड़प भी हो चुकी है. लेकिन स्थानीय लोगों के बीच-बचाव से मामला टलता रहा. मामले का निदान नहीं होने से शनिवार की शाम को फिर रास्ता विवाद को लेकर मो लालबाबू व मो शमी में विवाद शुरू हो गया जो मारपीट का रूप ले लिया. मारपीट में मो लालबाबू के साथ ही उसकी पत्नी हसीना खातून घायल हो गयी. लालबाबू ने थाने में लिखित शिकायत कर मो शमी व उसकी पत्नी जमीला खातून पर मारपीट का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आपसी विवाद में निगमकर्मी घायल
– रास्ता विवाद में हुई मारपीट में निगम कर्मी व उसकी पत्नी घायल – काजीमुहम्मदपुर थाने में की लिखित शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली कब्रिस्तान के पास शनिवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में निगम कर्मी मो लालबाबू व उसकी पत्नी जमीला खातून घायल हो गये. पीडि़त मो लालबाबू ने इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement