24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्णकुटी से निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

फोटो दीपकरथयात्रा में सौ से अधिक भक्त हुए शामिलसमुद्र साह के आवास पर सात दिनों तक रहेगी भगवान की मूर्ति26 को फिर वापस होगी रथ यात्रा, शामिल होंगे एक सौ से अधिक भक्तवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नया टोला स्थित पर्णकुटी से शनिवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ […]

फोटो दीपकरथयात्रा में सौ से अधिक भक्त हुए शामिलसमुद्र साह के आवास पर सात दिनों तक रहेगी भगवान की मूर्ति26 को फिर वापस होगी रथ यात्रा, शामिल होंगे एक सौ से अधिक भक्तवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नया टोला स्थित पर्णकुटी से शनिवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ का पूजन किया गया. उसके बाद विधिवत भगवान की तीन मूर्तियों को रथ पर रखा गया. मूर्ति रखने के साथ ही भक्त भगवान जगनन्नाथ की जय जयकार करने लगे. इसके बाद रथ के रस्से को खींचते हुए एक सौ से अधिक लोग रथ को लेकर आगे बढ़े. यह रथ यात्रा नयाटोला से निकल कर टेक्नीकल चौक, छाता चौक, कलमबाग चौक व चंद्रलोक चौक होते हुए समुंद्र साह लेन स्थित समुंद्र साह के आवास पर पहुंची. यहां रथ से भगवान की मूर्ति को स्थापित किया गया. आयोजन अरविंद कुमार ने कहा कि मित्र मंडली परिवार की ओर से रथयात्रा निकाली गयी है. भगवान जगन्नाथ की मूर्ति सात दिनों तक समुंद्र साह के आवास पर रहेगी. उसके बाद 26 को फिर रथयात्रा वापस पर्णकुटी पहुंचेगी. मौके पर शिव कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, नवल किशोर ठाकुर, समुंद्र साह, गोविंद शाही, शांता सिन्हा, पार्वती सिन्हा सहित कई दर्जनों भक्त मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें