28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में बवाल, पत्थर चले

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होमलेस चौक के समीप मंगलवार की शाम शैलेश स्थान में नल लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई. इसके बाद भूतपूर्व सैनिक बिंदेश्वरी सिंह के घर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान उसके घर पर रोड़ेबाजी […]

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होमलेस चौक के समीप मंगलवार की शाम शैलेश स्थान में नल लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई. इसके बाद भूतपूर्व सैनिक बिंदेश्वरी सिंह के घर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान उसके घर पर रोड़ेबाजी की गयी. बताया जाता है, नल लगाने के दौरान भूतपूर्व सैनिक के पुत्र मनीष ने स्थानीय बेचन पासवान के साथ मारपीट की थी.

घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके हस्तक्षेप से पूरा मामला शांत हो पाया. तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.

जानकारी के अनुसार, होमलेस चौक के समीप शैलेश स्थान है. वहां पर कई साल से दुर्गा पूजा होती है. स्थान के पास ही भूतपूर्व सैनिक बिदेश्वरी सिंह का घर है. बताया जाता है, स्थान की जमीन को लेकर पूर्व से ही स्थानीय लोगों व भूतपूर्व सैनिक के बीच विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर धारा 144 व 188 की कार्रवाई भी हो चुकी है. मंगलवार की शाम मोटर व नल लगाया जा रहा था, जिस पर बिदेंश्वरी सिंह ने मना करते हुए मजदूर को भगा दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि उनके पुत्र मनीष ने बेचन पासवान व महिला आशा देवी के साथ मारपीट की. मारपीट के क्रम में बेचन के सिर पर चोट लगी.

बेचन के साथ मारपीट की सूचना पर आसपास के लोग उग्र हो गये. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भूतपूर्व सैनिक के घर पर हमला बोल दिया. उनके घर पर रोड़ेबाजी की गयी. रोड़ेबाजी के दौरान बिदेंश्वरी सिंह के पतोहू कनक देवी, शांति देवी, मनीष को चोट लगी.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष के के कुरैशी, दारोगा अरविंद कुमार, सदर व विवि पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बिदेंश्वरी सिंह का कहना था, वार्ड 28 के पार्षद राजीव कुमार उर्फ पंकू के नेतृत्व में उनके घर पर हमला बोला गया है. इस दौरान फायरिंग भी की गयी, जब जमीन पर पूर्व से 144 लगी थी तो नल कैसे लगाया जा रहा था.

इधर, स्थानीय लोगों का कहना था, छत से उन लोगों पर फायरिंग की गयी है. आये दिन बिदेंश्वरी सिंह की ओर से विवाद खड़ा किया जाता रहा है. 1972 से ही यह जमीन सर्वे में बिहार सरकार है. उनका बाद में रजिस्ट्री हुई है. वार्ड पार्षद पंकू का कहना था, बिदेंश्वरी सिंह की ओर मारपीट की गयी है. इसमें बेचन पासवान को चोट लगी है. उन्होंने फायरिंग की बात को निराधार बताया है. देर रात तक दोनों पक्ष से प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया गया है. बेचन व आशा देवी ने बिंदेश्वरी सिंह, मनीष, अमरेंद्र, शांति देवी सहित तीन -चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. वही दूसरी ओर से पार्षद व तीन चार लोगों को नामजद करते हुए सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें