17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि से आधे से भी कम शुल्क में डिस्टेंस करायेगा बीएड

विवि से आधे से भी कम शुल्क में डिस्टेंस करायेगा बीएडफोटो :: विवि का लोगो- दो वर्षीय कोर्स के लिए लगेंगे कुल 54,000 रुपये- आवेदन की प्रक्रिया जारी- 24 तक मिलेगा फॉर्म, 26 तक करें जमासंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में बीएड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. रेगुलर कोर्स की तरह यह भी […]

विवि से आधे से भी कम शुल्क में डिस्टेंस करायेगा बीएडफोटो :: विवि का लोगो- दो वर्षीय कोर्स के लिए लगेंगे कुल 54,000 रुपये- आवेदन की प्रक्रिया जारी- 24 तक मिलेगा फॉर्म, 26 तक करें जमासंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में बीएड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. रेगुलर कोर्स की तरह यह भी दो वर्षीय होगा. हालांकि, इसका शुल्क आधे से भी कम होगा. विवि के बीएड कोर्स के लिए जहां छात्र-छात्राओं को 1,35,500 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं निदेशालय के डिस्टेंस मोड में यह कोर्स 54,000 रुपये में कराया जायेगा. एकेडमिक कौंसिल से भी यह पास हो चुका है. नामांकन के लिए अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. 26 जुलाई तक फॉर्म जमा किया जा सकेगा. प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार के अनुसार, अब तक काउंटर से सोलह सौ से अधिक आवेदन बिक चुके हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है. गौरतलब है कि निदेशालय में बीएड की कुल पांच सौ सीटें निर्धारित है.दो को इंट्रेंस, 10 को रिजल्टदूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दो अगस्त को होगी. परीक्षा में कुल साठ ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न का मान दो अंक होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. इसमें निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा. प्रवेश परीक्षा के आधार पर पहला मेधा सूची दस अगस्त को जारी की जायेगी. इसमें सरकार के आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया जायेगा. जानकारी हो कि बीएड कोर्स के लिए मुख्यालय में सौ सीटें निर्धारित हैं. वहीं चार सौ अन्य सीटों के लिए चार स्टडी सेंटर खोले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें