फोटो – डीएम ने शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक – शांति व भाइचारे के साथ पर्व मानाने की अपील – एस्सेल को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ईद के अवासर पर शांति व भाईचारा बनाये रखने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने शांति समिति के सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठ कर दिशा निर्देश दिये. किसी तरह की अफवाह से बचने के लिए आगाह करते हुए कहा कि ऐसी सूचना मिलने पर अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष व वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाये. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी. शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी शहर व ग्रामीण इलाके के संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी दी. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने शहर में साफ-सफाई के लिए समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया. एसएसपी रंजीत मिश्रा ने ईदगाह व मसजिद के पास पुलिस की तैनाती करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को हर स्थिति के लिए अलर्ट कर दिया गया है. पर्व के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध रखने के लिए उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया. शांति समिति की बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा चंदा देवी, जदयू जिलाध्यक्ष गणेश भारती, नरेंद्र पटेल, ईरशाद हुसैन गूड्डू, मो रेयाज अंसारी, विनय पाठक, मो वसीउलहक , महानगर जदयू अध्यक्ष प्रो शब्बिर अहमद, मो राई शाइद मुन्ना , अनिल महतो, मुख्तार हुसैन ताबिज ने अपने सुझाव दिये. सभी सदस्यों ने पर्व को शांति व अमन के साथ मनाने का आह्वान किया.
Advertisement
ग्रामीण इलाकों पर रहेगी पैनी नजर
फोटो – डीएम ने शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक – शांति व भाइचारे के साथ पर्व मानाने की अपील – एस्सेल को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ईद के अवासर पर शांति व भाईचारा बनाये रखने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने शांति समिति के सदस्यों व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement