चुन्नू को जेल भेजे जाने के समय काफी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंच गये. जिस कारण विशेष पुलिस बल की व्यवस्था भी की गयी. चुन्नू को मंगलवार की रात अर्धसैनिक बलों के सहयोग से वैशाली सदर थाना के जमालपुर चौर से गिरफ्तार किया गया था.
Advertisement
पिस्तौल व देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार चुन्नू को जेल
मुजफ्फरपुर/हाजीपुर: बिहार सहित दूसरे प्रदेशों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले चर्चित राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को वैशाली पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. चुन्नू के साथ पकड़े गये सुधीर सिंह व यशवंत सिंह को भी जेल भेजा गया. तीनों के पास से दो नाइन एमएम पिस्तौल, चार गोली, एक देसी […]
मुजफ्फरपुर/हाजीपुर: बिहार सहित दूसरे प्रदेशों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले चर्चित राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को वैशाली पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. चुन्नू के साथ पकड़े गये सुधीर सिंह व यशवंत सिंह को भी जेल भेजा गया. तीनों के पास से दो नाइन एमएम पिस्तौल, चार गोली, एक देसी कट्टा व थ्री फिफ्टीन की तीन गोली व मोबाइल बरामद के मामले में वैशाली के सदर थाना में आर्म्स एकट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
मंटू शर्मा की हत्या के प्रतिशोध में किया रामप्रवेश की हत्या : मोतिहारी के मंटू शर्मा की हत्या के प्रतिशोध में चुन्नू ठाकुर ने रामप्रवेश की हत्या करायी. पिछले 12 जनवरी को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड में शार्गिद अमित व मिथिलेश से उसकी हत्या करायी. यह खुलासा मिठनपुरा थानाध्यक्ष के समक्ष पूछताछ ने चुन्नू ने किया. जिसमें बताया कि एके 56 से रामप्रवेश की हत्या की गयी.
रिमांड पर लेने की तैयारी में मुजफ्फरपुर पुलिस : चुन्नू ठाकुर को रिमांड पर लेने की तैयारी में मिठनपुरा व काजी मुहम्मदपुर थाना पुलिस जुट गयी है. बुधवार को ही दोनों थाना पुलिस वैशाली सदर थाना मे ंपहुंच कर चुन्नू से पूछताछ की थी. जिसमें यह खुलासा हुआ कि मोतिहारी के रामप्रवेश की हत्या एके 56 से अमित व मिथिलेश सिंह ने 12 जनवरी को मिठनपुरा थाना के कालीबारी रोड में किया था. जिसमें चुन्नू ने ही हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी. वहीं काजी मुहम्मदपुर थाने में गन्नीपुर निवासी हीरा ठाकुर ने 18 जून को चुन्नू ठाकुर पर मारपीट व रंगदारी मांगे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें काजी मुहम्मदपुर थाना पुलिस रिमांड पर लेगी. बुधवार को वैशाली पुलिस के सामने दोनों थाना के थानाध्यक्ष ने ट्रांजिट रिमांड पर देने की बात कही थी. लेकिन वैशाली पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर लेने को कहा. इसके बाद दोनों थाना की पुलिस लौट गयी थी. अब कोर्ट में अरजी दाखिल कर चुन्नू को रिमांड पर लेने की तैयारी पुलिस कर रही है.
मैट्रिक पास होने के बाद अपराध जगत से जुड़ा : मैट्रिक पास होने के बाद ही चुन्नू ठाकुर बाहुबली छोटन शुक्ला व महादेव साह के गिरोह से जुड़ गया. धीरे-धीरे वह अपराध की दुनिया में अपना पांव फैलाना शुरू किया. उत्तर बिहार के जिलों से लेकर दिल्ली तक उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया.
श्याम लाल अपहरण कांड में वसूले 26 लाख : वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र के फुलहरा बाजार निवासी श्याम लाल साह का वर्ष 2000 में अपहरण करने के बाद 26 लाख की फिरौती वसूल की थी. उसके बाद दरभंगा के दया नंद झा का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती ली. पिछले कुछ सालों में चुन्नू ठाकुर पर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगा.
वैशाली एसपी राकेश कुमार हाजीपुर स्थित अपने कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि चुन्नू ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है. गिरोह के पास से काफी संख्या अत्याधुनिक हथियार होने की सूचना मिली जिसके बाद एएसपी अभियान शिव शंकर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया.
टीम में सदर एसडीपीओ पंकज रावत, सदर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,अवर निरीक्षक रामेश्वर उपाध्याय ,रमेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे. मंगलवार की देर रात उसे जमालपुर से चुन्नू के साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. तीनों के पास हथियार था. तीनों को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement