21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम में आस्था को 18 वीं रैंक

फोटो : – बेटी की कामयाबी पर इतराया पूरा परिवार – सेल्फ स्टडी को बनाया सफलता का मंत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर आस्था ने कैरियर चुनने में न केवल लीक से हटकर अपनी मंजिल तय करने का जोखिम उठाया, बल्कि अपना सपना सच करने में पूरी ऊर्जा भी लगा दी. बुधवार को सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम का रिजल्ट […]

फोटो : – बेटी की कामयाबी पर इतराया पूरा परिवार – सेल्फ स्टडी को बनाया सफलता का मंत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर आस्था ने कैरियर चुनने में न केवल लीक से हटकर अपनी मंजिल तय करने का जोखिम उठाया, बल्कि अपना सपना सच करने में पूरी ऊर्जा भी लगा दी. बुधवार को सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम का रिजल्ट जारी हुआ तो आस्था 18वीं रैंक पर थी. बेटी की कामयाबी पर पूरा परिवार इतरा रहा है. आस्था भी खुश है. बोली, अपना लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही हूं. मध्यमवर्गीय परिवार की लाडली ने डॉक्टर-इंजीनियर बनने की बजाय सीएस का लक्ष्य तय किया तो घरवालों को भी थोड़ा अटपटा लगा. आस्था श्रीवास्तव के पिता विमलेश कुमार एलआइसी के एजेंट हैं, जबकि मां बबीता श्रीवास्तव गृहिणी हैं. दो बहन व एक भाई में सबसे छोटी है आस्था, इसलिए उसके सपने को पूरा करने में पूरा परिवार साथ रहता है. पिछले साल पारा माउंट स्कूल से कॉमर्स से प्लस टू की परीक्षा 95.2 फीसदी अंक के साथ पास की थी. तभी से वह सीएस की तैयारी में लगी थी. इस साल छह जून को पटना में सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम की परीक्षा हुई. बुधवार की सुबह 11 बजे जैसे ही रिजल्ट का पता चला, पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार को दिया. बोली, तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी का सहारा लिया था. रोज आठ से 10 घंटे पढ़ाई करती थी, जिसमें मम्मी-पापा के साथ भैया-दीदी का पूरा सहयोग होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें